Hindi Christian Testimony Video | मैं असली और नकली मसीह में भेद कर सकती हूँ
24 अक्टूबर, 2020
युवा नायिका एक पक्की ईसाई है जो हमेशा से प्रभु के प्रकटन का स्वागत करना चाहती है। लेकिन जब उसकी मॉम गवाही देती है कि प्रभु यीशु तो पहले ही सर्वशक्तिमान परमेश्वर के रूप में लौटकर आ चुका है, तो उसके अंदर एक संघर्ष शुरू हो जाता है। उसका पादरी हमेशा कहता है कि अंत के दिनों में नकली मसीह प्रकट होंगे, इस कारण वह डरती है कि अगर उसने इसकी जाँच-पड़ताल की तो कहीं वह गुमराह न हो जाए। लेकिन अगर उसने जाँच-पड़ताल नहीं की और सर्वशक्तिमान परमेश्वर सचमुच लौटकर आया प्रभु यीशु हुआ, तो कहीं वह प्रभु का स्वागत करने का अवसर गँवा तो नहीं देगी? इसी संघर्ष के चलते, उसे समझ आ जाता है कि सत्य मार्ग की जाँच-पड़ताल करने के लिए ज़रूरी है परमेश्वर की वाणी को सुनना, और अगर वह इसी तरह बचती रही, तो प्रभु का स्वागत नहीं कर पाएगी। वह इसकी खोज और जाँच-पड़ताल करने का मन बना लेती है। वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ती है और अंतत: परमेश्वर की वाणी को पहचान लेती है। इस तरह, वह प्रभु के प्रकटन का स्वागत करती है। नकली मसीहों से बचते हुए, हम किस तरह प्रभु की वापसी का स्वागत कर सकते हैं? इसका उत्तर आपको इस वीडियो में मिलेगा।
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो