Hindi Sermon Series: Seeking True Faith | क्या यह सच है कि परमेश्वर के सभी कार्य और वचन बाइबल में हैं?
23 दिसम्बर, 2021
उद्धारकर्ता सर्वशक्तिमान परमेश्वर प्रकट होकर अंत के दिनों में कार्य कर रहा है, और उसने करोड़ों वचन व्यक्त किए हैं। उसके वचनों का संकलन वचन देह में प्रकट होता है ऑनलाइन उपलब्ध है। इसने सिर्फ धार्मिक संसार में ही नहीं, दुनिया भर में हलचल मचा दी है। सत्य के प्यासे बहुत-से लोगों ने समझ लिया है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन सत्य हैं, और परमेश्वर की वाणी हैं, उन्होंने उसे लौटकर आए हुए प्रभु यीशु के रूप में पहचाना है, और वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने आ गए हैं। हालांकि धार्मिक संसार के अनेक लोग मानते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन ही सत्य हैं, अधिकारपूर्ण और सामर्थ्यवान हैं, फिर भी वे अड़े हुए हैं कि परमेश्वर का पूरा कार्य और सारे वचन सिर्फ बाइबल में ही हैं और इससे बाहर कुछ भी नहीं मिल सकता। चूँकि उन्हें लगता है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर का कार्य और वचन बाइबल से परे जाते हैं, वे इनको नकार कर निंदित करते हैं, और नतीजा यह होता है कि वे विपत्तियों से पहले प्रभु का स्वागत करने का अपना मौक़ा गँवा देते हैं और विपत्तियों में डूब जाते हैं। तो इस विचार में वास्तव में क्या गलत है कि "परमेश्वर के सभी कार्य और वचन बाइबल में ही हैं, और कुछ भी इससे बाहर नहीं पाया जा सकता"? इस कड़ी से, सत्य को खोजने, बाइबल की अंदरूनी कहानी के बारे में जानने और जवाब पाने के लिए आपको मार्गदर्शन मिलेगा।
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो