Christian Dance | मसीह का राज्य मानवजाति के मध्य आ चुका है | Praise Song
22 जून, 2025
1
मसीह का राज्य मानवजाति के मध्य आ चुका है।
परमेश्वर के वचन ने सारी पृथ्वी को जीत लिया है।
परमेश्वर का वचन पृथ्वी पर शासन करता है।
सब कुछ परमेश्वर के वचन द्वारा स्थापित और सम्पन्न होता है।
सभी वस्तुएँ परमेश्वर के वचन से
नवीकृत और परिवर्तित की जाती हैं।
हम परमेश्वर के कर्म देखते हैं—
पूर्णतः आश्वस्त होकर, हम परमेश्वर की स्तुति करते हैं।
हम जयजयकार करते हैं! हम गाते हैं!
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने महिमा पाई है।
हम जयजयकार करते हैं! हम गाते हैं!
मसीह का राज्य पृथ्वी पर साकार हो गया है।
परमेश्वर के वचन स्वर्ग और पृथ्वी को भर देते हैं—
हम परमेश्वर के वचनों में जीते हैं।
परमेश्वर के वचन हमारी सोच, हमारे विचारों
और हमारे हर कदम के साथ हैं।
2
स्वयंभू, सनातन एकमात्र सच्चे परमेश्वर,
अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर,
तुम्हारा वचन देह में प्रकट हुआ है,
जो सभी के देखने के लिए वास्तविक और जीवंत है।
जो वचन तुमने युगों पहले से लेकर आज तक कहे हैं,
वे एक-एक करके पूरे और सम्पन्न हो रहे हैं।
हम जयजयकार करते हैं! हम गाते हैं!
परमेश्वर का वचन उसका अधिकार और सामर्थ्य दिखाता है।
हम जयजयकार करते हैं! हम गाते हैं!
परमेश्वर का वचन सब कुछ सम्पन्न करता है।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर जीवन जल का सोता है,
जो सभी के आनंद के लिए अनंत काल तक बहता रहता है।
वह हमें सींचता है और हमारे विकास के लिए प्रावधान करता है;
जब हम जीते हैं तो उसके वचन हमारे साथ होते हैं।
3
हम परमेश्वर के न्याय का अनुभव करते हैं,
साथ ही परीक्षणों और शोधन का भी।
हम भ्रष्टता को उतार फेंकते हैं और शुद्ध किए जाते हैं;
हमारा जीवन स्वभाव परिवर्तित हो जाता है।
हम परमेश्वर का भय मानने
और उसके प्रति समर्पण करने लगते हैं।
हम मानव के समान जीते हैं
और परमेश्वर को उसके उद्धार के लिए धन्यवाद देते हैं।
हम जयजयकार करते हैं! हम गाते हैं!
हम परमेश्वर की धार्मिकता और पवित्रता की स्तुति करते हैं।
हम जयजयकार करते हैं! हम गाते हैं!
परमेश्वर ने हमें शुद्ध किया और बचाया है।
हम न्याय स्वीकारते हैं और परमेश्वर का उद्धार प्राप्त करते हैं,
नए मनुष्य बनकर रोशनी में जीते हैं।
हम सदा परमेश्वर के सम्मुख दंडवत होकर आराधना करते हैं,
सदा उसकी स्तुति गाते रहते हैं।
4
राज्य की शोभा उज्ज्वल और असीम है।
सारी पृथ्वी परमेश्वर के वचन का गुणगान कर रही है।
परमेश्वर के असंख्य जन उसके सिंहासन के सम्मुख लौटते हैं,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करने आते हैं।
परमेश्वर के सभी लोग उसके वचन के सम्मुख आत्मसमर्पण करते हैं,
कर्तव्य निभाते हैं और परमेश्वर की गवाही देते हैं।
पूरा ब्रह्मांड जश्न में झूम उठता है।
हम जयजयकार करते हैं! हम गाते हैं!
हम परमेश्वर की सर्वशक्तिमत्ता और बुद्धि की स्तुति करते हैं।
हम जयजयकार करते हैं! हम गाते हैं!
परमेश्वर का महान कार्य सम्पन्न हो गया है!
सर्वशक्तिमान परमेश्वर स्वयं हमारी अगुआई करता है।
उसने शैतान को पराजित किया है
और सभी शत्रुओं पर विजय पाई है।
हम मसीह के राज्य में प्रवेश करते हैं
और परमेश्वर की प्रचुरता का आनंद लेते हैं;
हमारा आनंद अतुलनीय है।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो