Hindi Christian Song | पवित्र आत्मा के कार्य को पाने के लिए ईश्वर के वर्तमान वचनों का पालन करो

07 मई, 2020

हर युग में, ईश्वर का काम अलग होता है।

अनुपालन जो तुम अभी करो, मगर

अगले चरण में कम, या बिल्कुल न दिखाओ,

तो ईश्वर तुम्हें त्याग देगा।

अगर ये कदम बढ़ाओ ईश्वर के साथ,

तो बढाओ अगला कदम भी तुम,

तभी तुम पवित्र आत्मा के आज्ञाकारी बन सकते हो।

ईश्वर के विश्वासी के नाते,

तुम्हें आज्ञा माननी चाहिए।

ना करो अपनी मर्ज़ी से आज्ञापालन,

क्योंकि ईश्वर इसे स्वीकारता नहीं।

अगर तुम मेरे नए काम के साथ न कदम मिला सके,

और पुरानी कहावतों से ही चिपके रहे,

तो प्रगति करे कैसे जीवन?

ईश्वर का काम अपने वचनों से पोषण देना है तुम्हें।

उनका पालन करो, उन्हें स्वीकारो,

आत्मा तुम में कार्य करेगा।

है ये उसके काम का तरीका वैसा जैसे मैं बोलता हूँ स्वयं।

तुम करो जैसा मैं कहूँ,

आत्मा कार्य करेगा फ़ौरन तुम में।

मैं चमकाता हूँ नई रोशनी,

तुम लोगों को दिखाने के लिए,

तुम्हे लाने के लिए, मौजूदा रोशनी में।

जब तुम इस रोशनी में आते हो,

तो आत्मा तुम में कार्य करता है।

जो इस तरीके से अमल ना करे,

खो जाये और हो जाये बेजान।

इसलिए तुम्हारे स्वभाव में बदलाव के लिए,

ज़रूरी है तुम चलो मौजूदा रोशनी के साथ।

ईश्वर का काम अपने वचनों से पोषण देना है तुम्हें।

उनका पालन करो, उन्हें स्वीकारो,

आत्मा तुम में कार्य करेगा।

है ये उसके काम का तरीका वैसा जैसे मैं बोलता हूँ स्वयं।

तुम करो जैसा मैं कहूँ,

आत्मा कार्य करेगा फ़ौरन तुम में।

तुम में, तुम में, तुम में।

मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना से

अनुशंसित:

Hindi Christian Song 2020 | अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के मायने

https://youtu.be/CSTD6wJoQb8

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर बचाता है उन्हें जो उसकी आराधना करते और बुराई से दूर रहते हैं

https://youtu.be/hHy1UYOgN-I

Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर की जगह इंसान उसका काम नहीं कर सकता

https://youtu.be/1ty7Mc-Ldlw

Hindi Christian Song 2020 | देहधारी मानव पुत्र स्वयं परमेश्वर है

https://youtu.be/fTtSdevfIzg

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें