Christian Song | एकनिष्ठ हृदय से परमेश्वर की स्तुति करो
23 जून, 2025
1
यदि तुम गाना चाहते हो तो ऊँची आवाज में गाओ;
यदि तुम नाचना चाहते हो तो उठकर नाचो।
हम परमेश्वर के वचन खाते और पीते हैं
और परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं;
हम परमेश्वर के साथ मनन, चिंतन और संगति करते हैं।
जब हम परमेश्वर के लिए लालायित होते हैं,
प्रार्थना करते हैं और उसके करीब जाते हैं तो
हमारे हृदय उसके प्रेम में आनंदित होते हैं।
परमेश्वर की स्तुति करने के बहुत से तरीके हैं;
सच्चाई से उसकी स्तुति करने से हमें आनंद मिलता है।
हम धर्म की रीतियों से बंधे नहीं हैं, हमारी आत्माएँ मुक्ति पाती हैं।
हम सभी बातों में परमेश्वर के वचनों के अनुसार अभ्यास करते हैं
और परमेश्वर की आशीषें हम पर आएँगी।
2
जब हम सभाओं में परमेश्वर के वचनों की संगति करते हैं
तो हम शुद्ध रूप से खुलते हैं और हमारी आत्माएँ छुटकारा पाती हैं।
अपनी छवि या अभिमान की चिंता मत करो
और बस वही कहो जो तुम्हारे हृदय में है।
हम सब परमेश्वर के चुने हुए लोग हैं—
हम अपना हिस्सा अर्पित करने को बाध्य हैं।
मत डरो कि तुम्हारी संगति सतही है;
यदि यह वास्तविक ज्ञान है तो वह पर्याप्त है।
तुम सभा में आते हो और अपना हिस्सा अर्पित करते हो,
मैं सभा में आता हूँ और अपना हिस्सा अर्पित करता हूँ।
जब हम खुलते हैं और परमेश्वर के वचनों की संगति करते हैं
तो हम पवित्र आत्मा का कार्य प्राप्त कर सकते हैं।
3
यदि तुम सभाओं में आनंद पाना चाहते हो
तो परमेश्वर के वचनों पर अधिक मनन करो।
जब हम सत्य को समझते हैं
तो हमारे पास अभ्यास का एक मार्ग होता है
और हमारी आत्माएँ स्वतंत्रता और मुक्ति पाती हैं।
हम भाई-बहन अपने हृदय खोलते हैं,
अपने अनुभवों की संगति करते हैं
और अपनी गवाहियाँ साझा करते हैं।
हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं,
एक दूसरे की खूबियों से सीखते हैं
और सत्य को अधिक स्पष्ट रूप से समझते हैं।
हर बार जब हम परमेश्वर के वचन खाते और पीते हैं
तो हमें नतीजे मिलते हैं
और हम प्रत्येक सभा से कुछ न कुछ प्राप्त करते हैं।
मेरा हृदय मिठास से भर जाता है और मेरी आत्मा तृप्त हो जाती है;
परमेश्वर का हृदय आनंदित और मेरा प्रसन्न होता है।
4
हम आज तक परमेश्वर का अनुसरण करते हैं
और कई बाधाओं और कठिनाइयों से गुजरते हैं,
उत्पीड़न, क्लेश, उपहास, निंदा और
बड़े लाल अजगर के उत्पीड़न और झूठे आरोपों का सामना करते हैं।
हर तरह के सुख-दुःख में,
परमेश्वर के वचन हमारे साथ रहे हैं, हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं।
परमेश्वर बड़े लाल अजगर को सेवा करने के लिए संचालित करता है
ताकि हमारी आस्था और प्रेम को पूर्ण किया जा सके।
यह सब परमेश्वर के आशीष और अनुग्रह के कारण है
कि हम जीवन में बढ़ते हैं।
हम निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को पूरा करेंगे,
सदा सर्वदा परमेश्वर से प्रेम करेंगे और उसकी गवाही देंगे।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो