Hindi Christian Movie | क्या आस्था के जरिए सही ठहराया जाना और पापों की माफी मिलना परमेश्वर के राज्य में प्रवेश दिला सकता है? (चुनिंदा अंश)

19 अगस्त, 2018

सलीब पर प्रभु यीशु के "यह समाप्त हो गया" वचनों के आधार पर, धार्मिक मण्डलियों के पादरी और एल्‍डर्स आदतन यह निष्‍कर्ष निकालते हैं कि इस प्रकार से मानवजाति के उद्धार का परमेश्‍वर का कार्य समाप्त हो गया था। प्रभु की वापसी पर, लोगों के शुद्धिकरण और उन्‍हें बचाने की किसी भी आवश्‍यकता के बिना, विश्‍वासियों को स्‍वर्ग के राज्‍य में स्‍वीकार किया जाएगा। क्‍या पादरियों और एल्‍डर्स का यह दृष्टिकोण परमेश्‍वर के वचनों के अनुरूप है? जब सलीब पर प्रभु यीशु ने "यह समाप्त हो गया" कहा तो अंततः वह किस बात को संदर्भित कर रहा था? अंत के दिनों में परमेश्‍वर लोगों का न्‍याय करने और उन्हें शुद्ध करने का कार्य करते हुए क्‍यों सत्‍य को व्‍यक्‍त करना चाहेगा? स्वर्ग के राज्य में किस प्रकार के लोग वास्तव में प्रवेश कर सकते हैं?

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें