Hindi Christian Movie | जब प्रभु यीश ने क्रूस पर, "पूरा हुआ" कहा तो इसका क्या अर्थ था? (चुनिंदा अंश)

20 नवम्बर, 2018

धार्मिक जगत में बहुत से लोग सोचते हैं: "प्रभु यीशु का सूली पर यह कहना 'यह पूरा हुआ' साबित करता है कि मानव जाति को बचाने का परमेश्वर का कार्य समाप्त हो गया था। प्रभु में विश्वास मात्र से, हमारे पाप क्षमा कर दिए जाते हैं, आस्था से से हमारा न्याय होता है और अनुग्रह से हम बचा लिये जाते हैं। प्रभु जब आएगा तो वे हमें स्वर्ग के राज्य में ले जाएगा। वह संभवतः उद्धार का कोई और कार्य नहीं कर सकता।" क्या यह विचार परमेश्वर के कार्य के तथ्यों के अनुरूप है?

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें