Christian Dance | परमेश्वर सत्य व्यक्त करता और हमें बचाता है | Praise Song

08 नवम्बर, 2024

1

भाई-बहन एकसाथ इकट्ठा होते हैं,

परमेश्वर की स्तुति में गाते हैं, नाचते हैं।

देहधारी होने, सत्य व्यक्त करने और हमें बचाने के लिए,

सर्वशक्तिमान परमेश्वर को धन्यवाद।

हम हर दिन परमेश्वर का वचन खाते,

पीते हैं और उसका आनंद लेते हैं;

सत्य को समझकर हमारे दिल मिठास से भर गए हैं।

हम दुनिया की बुराई और अंधकार को स्पष्ट रूप से देखते हैं,

और परमेश्वर के लिए खुद को खपाने हेतु हर चीज को छोड़ देते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर,

हमें जीवन के सही मार्ग परआगे बढ़ाने के लिए तुम्हें धन्यवाद।

हमें उलझाने वाले सांसारिक बंधनों को हम तोड़ देते हैं,

अपने कर्तव्य पूरे करते हैं और परमेश्वर के सामने जीते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर,

हमें शैतान के प्रभाव से बचाने के लिए तुम्हें धन्यवाद।

हम सत्य का अनुसरण करते हैं, जबर्दस्त गवाही देते हैं,

और परमेश्वर के राज्य में जीते हैं।

2

भाई-बहन एकसाथ इकट्ठा होते हैं,

परमेश्वर की स्तुति में गाते हैं, नाचते हैं।

परमेश्वर के वचन से उजागर होकर और परीक्षणों के खुलासे से,

हम देखते हैं कि आखिर हम कितनी गहराई तक भ्रष्ट हैं।

हमारे कथन और क्रियाकलाप शैतानी फलसफों के भरोसे रहे हैं,

मानवीय सदृशता से बिल्कुल रिक्त हैं।

हम परमेश्वर के वचनों का न्याय और काट-छाँट स्वीकार करते हैं,

सचमुच प्रायश्चित्त कर नए लोग बन जाते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, हमारा न्याय करने,

ताड़ना देने और हमें शुद्ध करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद।

हमारा जीवन स्वभाव बदल गया है

और हम ईमानदार लोगों के समान जीते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, हमें सत्य प्रदान करने

और हमें जीवन देने के लिए तुम्हारा धन्यवाद।

हम परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता को जान गए हैं,

और हम उसका भय मानकर उसके प्रति समर्पण करने लगे हैं।

3

भाई-बहन एकसाथ इकट्ठा होते हैं,

परमेश्वर की स्तुति में गाते हैं, नाचते हैं।

परमेश्वर हमें बचाने के लिए, खुद को इंसान के रूप में दीन बनाया,

भयंकर दुख सहते हुए, भारी कीमत चुकाते हुए।

चूँकि हमें परमेश्वर ने बचाया है और

हम उसके आशीषों का आनंद लेते हैं,

इसलिए अगर हम उसका कर्ज चुकाने के बारे में न सोचें,

तो हम इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं।

सुसमाचार का प्रसार परमेश्वर का तत्काल इरादा है,

और उसके अनुग्रह का कर्ज चुकाने के लिए

हमें अपनी वफादारी दिखानी चाहिए।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर,

सत्य व्यक्त कर हमें बचानेवाले तुम ही तो हो, तुम्हें धन्यवाद।

बहुत धन्य हैं हम, कि अंत के दिनों में हमें उद्धार मिला,

हम सदा-सदा के लिए परमेश्वर से प्रेम करेंगे, उसकी गवाही देंगे।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर,

सत्य व्यक्त कर हमें बचानेवाले तुम ही तो हो, तुम्हें धन्यवाद।

बहुत धन्य हैं हम, कि अंत के दिनों में हमें उद्धार मिला,

हम सदा-सदा के लिए परमेश्वर से प्रेम करेंगे, उसकी गवाही देंगे।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें