Hindi Christian Testimony Video | दिखावा, अब और नहीं

04 दिसम्बर, 2020

मोवेन कलीसिया में एक सुसमाचार उपयाजक है। अपने भाई-बहनों के काम में कुछ समस्याएँ सुलझा देने और अपने काम में कुछ हासिल कर लेने के कारण वह खुद को बाकी सभी लोगों से बेहतर समझने लगता है। वह अपनी हर बात और हर काम में, अपने गुणों और काबिलियत की शेखी बघारता है, और दिखावा करता है कि अपने कर्तव्य के लिए वह किस तरह कष्ट झेलता है। अपने भाई-बहनों की सलाह और आलोचना, और परमेश्वर के वचनों के न्याय और खुलासों से उसमें यह समझ पैदा होती है कि वह अपने काम में सत्य पर संगति करने या परमेश्वर की गवाही देने पर ध्यान नहीं देता, बल्कि हमेशा कोशिश करता है कि लोग उसका आदर करें और उसकी आराधना करें, जिससे अपने दिलों में वे परमेश्वर से दूर हो जाएं—उसे एहसास होता है कि वह परमेश्वर के विरोध में मसीह-विरोधियों की राह पर चल रहा है। पछतावे से सराबोर होकर वह प्रार्थना और प्रायश्चित करने के लिए परमेश्वर के सामने आता है। वह किस प्रकार के बदलाव से गुज़रता है, उसमें क्या समझ पैदा होती है, उसे क्या हासिल होता है? जानने के लिए देखें यह वीडियो।

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें