Christian Music Video | शुद्ध होने के लिए अंतिम दिनों के मसीह के न्याय को स्वीकार करो
23 अगस्त, 2020
तुम सिर्फ यह जानते हो कि यीशु अंत के दिनों के दौरान उतरेगा,
परन्तु वास्तव में वह कैसे उतरेगा?
तुम लोगों जैसा पापी, जिसे परमेश्वर के द्वारा अभी-अभी छुड़ाया गया है,
और जो परिवर्तित नहीं किया गया है, या सिद्ध नहीं बनाया गया है,
क्या तुम परमेश्वर के हृदय के अनुसार हो सकते हो?
तुम्हारे लिए, तुम जो कि अभी भी पुराने अहम् वाले हो,
यह सत्य है कि तुम्हें यीशु के द्वारा बचाया गया था,
और कि परमेश्वर द्वारा उद्धार की वजह से
तुम्हें एक पापी के रूप में नहीं गिना जाता है,
परन्तु इससे यह साबित नहीं होता है कि तुम पापपूर्ण नहीं हो, और अशुद्ध नहीं हो।
यदि तुम्हें बदला नहीं गया तो तुम संत जैसे कैसे हो सकते हो?
दूसरा देहधारण अब और पापबलि के रूप में कार्य करने के लिए नहीं है
परन्तु उन्हें पूरी तरह से बचाने के लिए है जिन्हें पाप से छुटकारा दिया गया था।
इसे इसलिए किया जाता है ताकि जिन्हें क्षमा किया गया उन्हें उनके पापों से दूर किया जा सके
और पूरी तरह से शुद्ध किया जा सके,
और वे स्वभाव में परिवर्तन प्राप्त कर शैतान के
अंधकार के प्रभाव को तोड़कर आज़ाद हो जाएँ
और परमेश्वर के सिंहासन के सामने लौट आएँ।
केवल इसी तरीके से ही मनुष्य को पूरी तरह से पवित्र किया जा सकता है।
भीतर से, तुम अशुद्धता से घिरे हुए हो, स्वार्थी और कुटिल हो,
मगर तब भी तुम यीशु के साथ आरोहण चाहते हो— तुम्हें बहुत भाग्यशाली होना चाहिए!
तुम परमेश्वर पर अपने विश्वास में एक कदम चूक गए हो :
तुम्हें मात्र छुटकारा दिया गया है, परन्तु परिवर्तित नहीं किया गया है।
तुम्हें परमेश्वर के हृदय के अनुसार होने के लिए,
परमेश्वर को व्यक्तिगत रूप से तुम्हें परिवर्तित करने
और शुद्ध करने के कार्य को करना होगा;
दूसरा देहधारण अब और पापबलि के रूप में कार्य करने के लिए नहीं है
परन्तु उन्हें पूरी तरह से बचाने के लिए है जिन्हें पाप से छुटकारा दिया गया था।
इसे इसलिए किया जाता है ताकि जिन्हें क्षमा किया गया उन्हें उनके पापों से दूर किया जा सके
और पूरी तरह से शुद्ध किया जा सके,
और वे स्वभाव में परिवर्तन प्राप्त कर शैतान के
अंधकार के प्रभाव को तोड़कर आज़ाद हो जाएँ
और परमेश्वर के सिंहासन के सामने लौट आएँ।
केवल इसी तरीके से ही मनुष्य को पूरी तरह से पवित्र किया जा सकता है।
यदि तुम्हें सिर्फ छुटकारा दिया जाता है,
तो तुम पवित्रता को प्राप्त करने में असमर्थ होगे।
इस तरह से तुम परमेश्वर के अच्छे आशीषों को साझा करने के लिए अयोग्य होगे,
क्योंकि तुमने मनुष्य का प्रबंधन करने के
परमेश्वर के कार्य के एक कदम का सुअवसर खो दिया है,
जो कि परिवर्तित करने और सिद्ध बनाने का मुख्य कदम है।
और इसलिए तुम, एक पापी जिसे अभी-अभी छुटकारा दिया गया है,
परमेश्वर की विरासत को सीधे तौर पर उत्तराधिकार के रूप में पाने में असमर्थ हो।
दूसरा देहधारण अब और पापबलि के रूप में कार्य करने के लिए नहीं है
परन्तु उन्हें पूरी तरह से बचाने के लिए है जिन्हें पाप से छुटकारा दिया गया था।
इसे इसलिए किया जाता है ताकि जिन्हें क्षमा किया गया उन्हें उनके पापों से दूर किया जा सके
और पूरी तरह से शुद्ध किया जा सके,
और वे स्वभाव में परिवर्तन प्राप्त कर शैतान के
अंधकार के प्रभाव को तोड़कर आज़ाद हो जाएँ
और परमेश्वर के सिंहासन के सामने लौट आएँ।
केवल इसी तरीके से ही मनुष्य को पूरी तरह से पवित्र किया जा सकता है।
'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो