Hindi Christian Movie | स्वर्ग के राज्य का भोज | A Catholic Priest's Testimony

16 जुलाई, 2023

चेन मिंगदे एक कैथोलिक पादरी है। वह देखता है कि कैथोलिक कलीसिया तेजी से उजाड़ और अंधकारमय होती जा रही है। यहाँ तक कि बिशप और दूसरे पादरियों ने थ्री-सेल्फ कलीसिया में शामिल होकर सरकार से समझौता कर लिया है। उसके लिए यह बहुत पीड़ा और निराशा की बात है। पवित्र आत्मा के कार्य से युक्त कलीसिया खोजते हुए वह अकस्मात सर्वशक्तिमान परमेश्वर का सुसमाचार सुनता है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के बहुत सारे वचन पढ़ने के बाद उसे पता चल जाता है कि यह परमेश्वर की वाणी है और सर्वशक्तिमान परमेश्वर लौटा हुआ प्रभु यीशु है। उसे वह खुशी-खुशी स्वीकारता है। लेकिन यह पता लगने पर बिशप और दूसरे पादरी उसकी निंदा करते हैं और उसे सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकारने से रोकने की भरसक कोशिश करते हैं तो चेन मिंगदे अचरज में पड़ जाता है। यही नहीं, वे उसे सच्चे रास्ते से हटाने के लिए उसकी देखरेख वाली कलीसिया में लोगों को भेजकर तोड़फोड़ कराते हैं। बिशप और पादरियों के, सत्य से घृणा करने वाले, ईश्वर-विरोधी, शैतानी चेहरों को देखकर वह पादरी के पद के साथ-साथ कैथोलिक कलीसिया भी छोड़ देता है। वह सक्रिय रूप से परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार फैलाते हुए गवाही देने लगता है। कई लोगों को सर्वशक्तिमान परमेश्वर का रुख करने के लिए प्रेरित कर वह खुद से बेहद खुश रहने लगता है। भाई-बहनों की तारीफें बटोरने के लिए वह अक्सर अपने कामों और कष्टों का बखान करता रहता है। उसका अहंकारी स्वभाव बढ़ता जाता है—वह दूसरे लोगों को नसीहतें देता है, अपने आप में एक कानून बन जाता है, और किसी की बात नहीं सुनता है। नतीजतन, एक सभा में पुलिस उसे पकड़ लेती है। कम्युनिस्ट पार्टी के जुल्म सहकर और मत बदलने की प्रक्रिया से गुजरने के बाद वह आत्म-चिंतन करता है। परमेश्वर के वचनों के प्रकाशन से वह देखता है कि वह बेहद अहंकारी और बुद्धिहीन है, लोगों के दिलों में जगह बनाने में लगा रहता है, और मसीह-विरोधी मार्ग पर चल रहा है। अगर परमेश्वर से न्याय, ताड़ना और अनुशासन न मिला होता, तो परमेश्वर का विरोध करने के कारण वह निश्चित रूप से नष्ट हो चुका होता। परमेश्वर के वचनों के न्याय और शुद्धिकरण के जरिए चेन मिंगदे कुछ सत्य सीखकर अपने भ्रष्ट स्वभाव में थोड़ी शुद्धता और बदलाव हासिल कर पाता है। उसे लगता है कि वह बहुत कुछ हासिल करके सचमुच स्वर्ग के राज्य की भोज में शामिल हो रहा है।

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें