Chinese Christian Song | सत्य के लिए तुम्हें सब कुछ त्याग देना चाहिए (Hindi Subtitles)

10 अप्रैल, 2020

Christian Song | सत्य के लिए तुम्हें सब कुछ त्याग देना चाहिए (Hindi Subtitles)

सच्चाई के रास्ते पर मुश्किलों का सामना करना होगा तुम्हें।

देना होगा ख़ुद को पूरी तरह तुम्हें।

सहना होगा अपमान,

गले लगानी होगी और पीड़ा। हासिल करने के लिए ज़्यादा सच्चाई करना होगा ऐसा।

हासिल करने के लिए ज़्यादा सच्चाई करना होगा ऐसा।

एक शांतिपूर्ण पारिवारिक जीवन के लिए,

सच्चाई को तुम छोड़ना नहीं,

सत्यनिष्ठा और गरिमा बनाकर रखनी होगी तुम्हें।

कुछ पल के सुखों के लिए इसे छोड़ न देना।

जो भी सुंदर है उसे पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें।

जो भी अच्छा है उसे पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें,

जीवन की सार्थक राह पाने की कोशिश करनी होगी तुम्हें।

गर बिना उद्देश्य घिनौने तरीके से आगे बढ़ोगे तुम,

तो क्या जीवन बर्बाद नहीं होगा तुम्हारा? ऐसे जीवन से तू क्या हासिल कर पाएगा?

सच्चाई के लिए सभी सुखों को त्याग दो, देह को त्याग दो।

सिर्फ़ आनंद के लिए सभी सत्यों को छोड़ न देना।

ऐसे लोगों के पास कोई सत्यनिष्ठा और गरिमा नहीं होती है;

उनके अस्तित्व का कोई अर्थ नहीं है!

सच्चाई के लिए सभी सुखों को त्याग दो, देह को त्याग दो।

सिर्फ़ आनंद के लिए सभी सत्यों को छोड़ न देना।

ऐसे लोगों के पास कोई सत्यनिष्ठा और गरिमा नहीं होती है;

उनके अस्तित्व का कोई अर्थ नहीं है!

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

Hindi Christian Song | यहाँ का आसमान है कितना नीला | The Kingdom of Christ Has Come (Female Chorus)

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/sky-here-is-so-blue.html

Best Hindi Christian Song | केवल सृष्टि का रचयिता इस मानव जाति पर दया करता है | Praise God's Love

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/only-Creator-takes-pity-on-mankind.html

Hindi Praise and Worship Song | "परमेश्वर का प्रेम हमें करीब लाता है" (Male Solo)

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/close-together.html

Hindi Praise and Worship Song | Christians Love God Until Death | "जीवन की गवाही" (Male Solo)

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/lifes-testimony.html

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें