Christian Dance | सत्य पाना कितना धन्य है | Praise Song
23 दिसम्बर, 2024
1
परमेश्वर देहधारण कर अंत के दिनों में इस दुनिया में आया है।
वह सत्य बोलता और व्यक्त करता रहा है
और मनुष्य के सामने प्रकट हुआ है।
हम उसकी वाणी सुनते हैं और उसके सामने उठाए जाते हैं।
हम प्रभु के साथ भोज में शामिल होकर वाकई धन्य हैं।
हे प्यारे सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
तुम्हारे वचन सीमाओं से परे विशाल इनाम हैं।
हम हर दिन तुम्हारे वचन खाते और पीते हैं
और कई सत्य समझते हैं।
परमेश्वर के वचन दिशा और मार्ग बताते हैं,
इसलिए हम अनिश्चितता में नहीं भटकते।
हमारे दिल शांति और असीम संतुष्टि जानते हैं
और यह वाकई परमेश्वर का अनुग्रह और आशीष है।
हम नाचते-गाते हैं और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति करते हैं।
व्यक्तिगत रूप से हमें सिंचित और पोषित करने के लिए
हम परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं।
हमारे दिल परमेश्वर से प्रेम करते हैं
और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करते हैं।
हम राज्य के सुसमाचार का प्रसार करते हैं
और हम हमेशा परमेश्वर की गवाही देंगे।
2
परमेश्वर के न्याय और ताड़ना के माध्यम से हम खुद को जानते हैं।
सभी प्रकार के कष्टों और शोधनों के माध्यम से
हमारे स्वभाव में परिवर्तन आता है।
जैसे-जैसे हम परमेश्वर की धार्मिकता जानते हैं
और उसकी सुंदरता और अच्छाई देखते हैं,
हमारे दिल परमेश्वर का भय मानते हैं
और उससे और भी अधिक प्रेम करते हैं।
हे प्यारे सर्वशक्तिमान परमेश्वर! तुम्हारा न्याय हमें बचाता है।
हमने अपने भ्रष्ट स्वभाव उतार फेंके हैं
और तुम्हारे सामने समर्पण कर सकते हैं।
हम ईमानदार लोग बनने के लिए सत्य का अभ्यास करते हैं
और अपने कर्तव्य व्यावहारिक तरीके से निभाते हैं।
जब हम परमेश्वर से प्रेम करने का प्रयास करते हैं
तो हमारा आनन्द बढ़ता है
और जब हम सत्य समझते हैं
तो हमारा हृदय मिठास से भर जाता है।
हम नाचते-गाते हैं और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति करते हैं।
हमें सत्य और जीवन प्रदान करने के लिए
हम परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं।
हमारे दिल परमेश्वर से प्रेम करते हैं
और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करते हैं।
अंत के दिनों में परमेश्वर का उद्धार पाना कितना धन्य है।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो