परमेश्वर अपने संग सहयोग करने वालों को दुगुना प्रतिफल देता है | Hindi Christian Song With Lyrics

24 मई, 2020

यदि प्रतिदिन तुम आत्मिक जीवन जीते हो,

तो समय के साथ तुम ईश्वर को

दिल ज़्यादा अर्पित करोगे।

रूह तुम्हारी ज़्यादा दृढ़

और तुम्हारी स्थिति बेहतर होगी।

पवित्रात्मा राह दिखाएगा तुम्हें और

तुम पाओगे ज़्यादा आशीष।

तुम सब का आत्मिक जीवन है

पवित्रात्मा का साथ होना,

ईश्वर का साथ देना, खुद को जीतना।

ये केवल नियम का पालन नहीं है।

ये वो है जो मानव को करना चाहिए।

तो दो अपना सब कुछ इन चीज़ों को।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

जितनी कोशिश तुम करोगे,

उतना तुम्हारा दिल ईश्वर की ओर मुड़ेगा।

जब तुम अवस्था विशेष में पहुँचो,

ईश्वर तुम्हारा दिल प्राप्त कर लेगा।

कोई तुम्हारे दिल को न चुरा सकेगा;

तुम ईश्वर के हो पूरी तरह।

वो दिखाएगा सदा तुम्हें अपने वचन

और जो जानते नहीं वो बतायेगा।

ये नतीजे पाये जा सकते हैं

यदि तुम सब साथ दो।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

ये नतीजे पाये जा सकते हैं यदि तुम सब साथ दो।

इन्हें पाया जा सकता है यदि तुम सब साथ दो।

ये नतीजे पाये जा सकते हैं यदि तुम सब साथ दो।

इन्हें पाया जा सकता है यदि तुम सब साथ दो।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

इसलिए ईश्वर सदा कहता है

जो लोग उसका साथ देते हैं,

वो उन्हें दुगना प्रतिफल, दुगना प्रतिफल देगा।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

सुरक्षा पाने की ख़ातिर भय मानो परमेश्वर का | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/fear-God-to-gain-His-protection-lrc.html

परमेश्वर द्वारा इन लोगों के चुने जाने का महान अर्थ | Hindi Christian Song With Lyrics

https://youtu.be/lpPzQPQG7AA

हर इंसान को परमेश्वर की आराधना करनी चाहिए | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/all-mankind-should-worship-God-lrc.html

परमेश्वर उन्हीं को पूर्ण बनाता है जो प्रेम करते हैं उसे | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/God-perfects-those-who-love-Him-lrc.html

WhatsApp: +91-875-396-2907

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें