Hindi Sermon Series: Seeking True Faith | परमेश्वर अंत के दिनों में न्याय-कार्य क्यों करता है?

26 दिसम्बर, 2021

आपदाएँ विकराल होती जा रही हैं, और सभी विश्वासी उत्सुकता से प्रभु यीशु के आगमन, प्रभु से मिलने के लिए आकाश में उठाये जाने, और जितनी जल्दी हो सके इन आपदाओं के कष्ट से बच निकलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन आज तक उन्होंने प्रभु यीशु को बादलों पर उतरते हुए नहीं देखा, जिससे बहुत-से लोग निराश हो चुके हैं। लेकिन लोगों के लिए यह बड़े अचरज की बात है कि प्रभु यीशु के बादलों पर आगमन का स्वागत करने के बजाय वे चमकती पूर्वी बिजली को बार-बार यह गवाही देते हुए देख रहे हैं कि प्रभु यीशु सर्वशक्तिमान परमेश्वर के रूप में वापस लौट आया है, जो सत्य व्यक्त कर न्याय कार्य करता है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त, वचन देह में प्रकट होता है, पूर्व से पश्चिम तक सच्चे प्रकाश के रूप में चमक रहा है, पूरी दुनिया को प्रकाशित कर रहा है, और जो लोग सत्य से प्रेम करते हैं, और परमेश्वर के प्रकटन के के लिए तरसते हैं, प्रकाश में आ जाते हैं, वे परमेश्वर की वाणी सुनते हैं और मेमने के विवाह भोज में शामिल होते हैं। इन तथ्यों ने सभी को चकित कर दिया है : क्या चमकती पूर्वी बिजली वास्तव में परमेश्वर का रूप और कार्य है? क्या सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन मनुष्य से बोलती सृजनकर्ता की वाणी हैं? परमेश्वर अंत के दिनों में न्याय-कार्य क्यों करता है? हमें अपने पापों के लिए माफ कर दिया गया है, और परमेश्वर ने हमें धर्मी ठहराया है, तो फिर हमें न्याय और ताड़ना का अनुभव करने की क्या जरूरत है? सच्ची आस्था की खोज की इस कड़ी में हम साथ मिलकर इस पर विचार कर सकते हैं और परमेश्वर के न्याय-कार्य के महत्व के बारे में और ज्यादा जान सकते हैं।

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें