अध्याय 89

सब-कुछ मेरे इरादों के अनुसार करना आसान नहीं है; यह खुद को ढोंग करने के लिए मजबूर करने की बात नहीं है, बल्कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैंने दुनिया के निर्माण से पहले तुम्हें अपनी खूबियाँ प्रदान की थीं या नहीं। ये सभी चीजें मुझ पर निर्भर करती हैं। ये ऐसी चीजें नहीं हैं, जिन्हें मनुष्य पूरा कर सकते हों। मैं जिससे प्रेम करना चाहता हूँ, उससे प्रेम करता हूँ, और जिसे भी मैं कहता हूँ कि वह ज्येष्ठ पुत्र है, वह निश्चित रूप से ज्येष्ठ पुत्र है। यह बिल्कुल सही है! तुम इसका दिखावा करना चाह सकते हो, लेकिन ऐसा करना व्यर्थ होगा! तुम्हें क्या लगता है, मैं यह नहीं पहचान सकता कि तुम असल में क्या हो? क्या तुम्हारे लिए इतना काफी है कि मेरे सामने होने पर तुम कुछ अच्छे व्यवहार का प्रदर्शन कर दो? क्या यह इतना आसान है? बिलकुल नहीं; तुम्हारे पास मेरा वादा होना चाहिए, और तुम्हारे पास मेरी पूर्वनियति होनी चाहिए। तुम्हें क्या लगता है, मुझे पता नहीं कि तुम मेरी पीठ पीछे क्या करते हो? तुम पथभ्रष्ट हो! जैसे ही मेरे प्रति तुम्हारी सेवा पूरी हो जाए, जल्दी से आग और गंधक की झील में लौट जाना! मैं निराश हूँ और तुम्हें देखते ही घृणा से भर जाता हूँ। मेरी सेवा करने वाले वे सभी लोग, जो खुद को वफादारी से मेरे लिए नहीं खपाते, वे सभी जो जिद्दी और अनियंत्रित हैं, और वे सभी जो मेरे इरादे नहीं समझ सकते—जब तुम्हारी सेवा पूरी हो जाए, तो जल्दी से मेरी दृष्टि से दूर हो जाना! वरना मैं तुम्हें धक्के देकर बाहर निकाल दूँगा! ये लोग अब एक पल के लिए भी मेरे घर (अर्थात् कलीसिया) में नहीं रह सकते। उन सभी को यहाँ से बाहर निकल जाना चाहिए, ताकि वे मेरे नाम को न लजाएँ और मेरी प्रतिष्ठा बरबाद न करें। वे सभी लोग बड़े लाल अजगर के वंशज हैं; उन्हें बड़े लाल अजगर ने मेरे प्रबंधन को बाधित करने के लिए भेजा था। उन्हें मेरे काम में रुकावट डालने की धूर्तता में विशेषज्ञता हासिल है। मेरे पुत्र! तुम्हें इसकी सच्चाई समझनी चाहिए! ऐसे लोगों के साथ संबंध मत रखो। जब भी तुम इस प्रकार के लोगों को देखो, तो जल्दी से उनसे दूर हो जाओ, ताकि उनके जाल में फँसने से बच सको; वह तुम्हारे जीवन को नुकसान पहुँचाएगा! मैं उन लोगों से सबसे ज्यादा घृणा करता हूँ, जो लापरवाही से बोलते हैं, बिना सोचे-समझे कार्य करते हैं, सिर्फ हँसी-मजाक करते रहते हैं और बेकार की गपशप में लगे रहते हैं। मैं उन लोगों में से किसी को भी नहीं चाहता, वे सब शैतान जैसे हैं! वे अकारण ही चिढ़ाने में लगे रहते हैं। ये कैसे प्राणी हैं? वे बकवास करते हैं और निरंकुश रहते हैं। क्या उन्हें फिर भी शर्म नहीं आती? दरअसल, इस प्रकार के व्यक्ति का सबसे कम मूल्य होता है और मैं बहुत पहले ही उनकी असलियत देख चुका हूँ और उन्हें त्याग चुका हूँ। अगर मैंने ऐसा न किया होता, तो वे मेरे अनुशासन के अधीन न रहते हुए बार-बार बकवास क्यों करते? वे वास्तव में बड़े लाल अजगर के वंशज हैं! अब मैंने इन चीजों को एक-एक करके हटाना शुरू कर दिया है। क्या मैं शैतान के वंशजों का अपने ज्येष्ठ पुत्रों, अपने पुत्रों और अपने लोगों के रूप में उपयोग कर सकता हूँ? तब क्या मैं भ्रमित नहीं हूँगा? मैं निश्चित रूप से ऐसा नहीं करूँगा। क्या तुम लोगों को इसकी स्पष्ट समझ है?

आज तुम लोग जिन भी चीजों का सामना करते हो, चाहे वे अच्छी हों या बुरी, सब मेरे कुशल हाथों द्वारा व्यवस्थित की गई थीं; सब मेरे द्वारा आयोजित और नियंत्रित हैं। यह निश्चित रूप से ऐसा काम नहीं है, जिसे मानवजाति आसानी से कर सकती हो। कुछ लोगों को अभी भी मेरे बारे में चिंता करते हुए पसीना आ जाता है; लेकिन उन्हें सच में चिंता करने की जरूरत नहीं है! वे अपने मुख्य कार्य की उपेक्षा करते हैं, और आत्मा में प्रवेश करने की कोशिश नहीं करते, फिर भी जीवन में विकास चाहते हैं। वे व्यर्थ आशा करते हैं! वे बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं, फिर भी मेरी इच्छा पूरी करना चाहते हैं! तुम मेरे लिए चिंता करते हो, लेकिन मुझे चिंता नहीं है। तुम किस बारे में चिंतित हो? मेरे लिए तुम्हारे काम लापरवाही भरे हैं, और तुम सफेद झूठ बोलते हो। मैं तुम्हें बता दूँ! इसी क्षण से मैं तुम जैसे लोगों को अपने घर से बाहर निकाल दूँगा। ऐसे लोग मेरे घर में मेरी सेवा करने के योग्य नहीं हैं। मैं उनसे घृणा करता हूँ, क्योंकि वे अपने कार्यों से मेरी निंदा करते हैं। जब यह कहा गया था कि “मेरी निंदा एक अक्षम्य पाप है,” तो यह किसके संदर्भ में था? क्या तुम लोग इस बारे में स्पष्ट हो? ऐसा व्यक्ति मानता है कि समस्या अभी इतनी गंभीर नहीं हुई है, हालाँकि वह पहले ही यह पाप कर चुका है। सचमुच यह भ्रमित व्यक्ति अंधा और अज्ञानी है, और इसमें आध्यात्मिक समझ का अभाव है! मैं तुम्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दूँगा! (क्योंकि यह मेरे लिए शैतान का प्रलोभन है, मुझे इससे बहुत नफरत है, और इस विषय का बार-बार उल्लेख किया जा चुका है, हर बार यह मुझे क्रोधित करता है। मैं अपना क्रोध रोक नहीं सकता, कोई भी इसे रोक नहीं सकता। अभी समय नहीं आया है, वरना मैं उस व्यक्ति से बहुत पहले ही निपट चुका होता!) (यह इस तथ्य के संबंध में है कि वर्तमान में ऐसे कई लोग हैं, जो अभी भी विश्वास नहीं करते कि विदेशी चीन में भीड़ लगाने का प्रयास करेंगे; वे अब भी विश्वास नहीं करते, जिससे मेरा क्रोध उमड़ता और उबलता है।)

मेरे घर में किस तरह का व्यक्ति पूरी तरह से मेरी इच्छा के अनुरूप है? अर्थात्, सृष्टि से पहले, मैंने अपने घर में हमेशा रहने के लिए किस तरह के लोगों को पूर्वनियत किया था? क्या तुम लोग जानते हो? क्या तुम लोगों ने सोचा है कि मैं किस तरह के लोगों से प्रेम करता हूँ और किस तरह के लोगों से नफरत? मेरा घर उन लोगों के लिए है, जिनकी सोच मेरे जैसी है और जो मेरे साथ अच्छा समय और कष्ट साझा करते हैं—दूसरे शब्दों में, जो आशीषों और कष्टों, दोनों में साझेदारी करते हैं। ये सभी लोग जिससे मैं प्रेम करता हूँ उससे प्रेम कर सकते हैं, और जिससे मैं नफरत करता हूँ उससे नफरत कर सकते हैं। वे उसे त्याग सकते हैं, जिससे मुझे घृणा है। अगर मैं कहूँ कि वे नहीं खा सकते, तो वे मेरी इच्छा को संतुष्ट करने के लिए खाली पेट रहने को तैयार हो जाते हैं। इस तरह का व्यक्ति मेरे प्रति वफदार रहने और मेरे लिए खुद को खपाने का इच्छुक होता है, और हमेशा मेरे लिए कड़ी मेहनत करते हुए मेरे श्रमसाध्य प्रयासों के प्रति विचारशील हो सकता है। इसलिए, ऐसे लोगों को मैं अपना सब-कुछ देते हुए उन्हें ज्येष्ठ पुत्रों का दर्जा देता हूँ : मुझमें सभी कलीसियाओं का नेतृत्व करने की क्षमता है, और इसे मैं उन्हें देता हूँ; मेरे पास बुद्धि है, और इसे भी मैं उन्हें देता हूँ; मैं सत्य का अभ्यास करने के लिए पीड़ा सह सकता हूँ, और मैं इन लोगों को दृढ़ निश्चय भी दूँगा, जिससे वे मेरी खातिर सब-कुछ सहन करने में सक्षम हो जाएँगे; मेरे पास खूबियाँ हैं, और इन्हें भी मैं उन्हें प्रदान करूँगा, और इस तरह मैं उन्हें बिल्कुल अपने जैसा बना दूँगा, थोड़ा भी अंतर नहीं रहेगा, ताकि दूसरे लोग जब इन लोगों को देखें, तो मुझे देखेँ। अब मैं अपनी पूर्ण दिव्यता इन लोगों के भीतर डाल रहा हूँ, ताकि वे मेरी पूर्ण दिव्यता के एक पहलू को जीने में सक्षम हो सकें, ताकि वे मुझे पूरी तरह से अभिव्यक्त कर सकें; यह मेरा इरादा है। बाहरी चीजों में मेरे जैसा बनने (मेरे जैसा खाने या मेरे जैसे कपड़े पहनने) की कोशिश मत करो, यह सब बेकार है, और अगर तुम इन चीजों की कोशिश करोगे, तो सिर्फ खुद को बरबाद ही करोगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जो लोग बाहरी तौर पर मेरा अनुकरण करने की कोशिश करते हैं, वे शैतान के अनुचर हैं, और इस तरह का प्रयास शैतान की चाल है; यह शैतान की महत्वाकांक्षा दर्शाता है। तुम मेरे जैसा बनना चाहते हो, लेकिन क्या तुम इसके योग्य हो? मैं तुम्हें कुचलकर मार दूँगा! मेरा काम निरंतर जारी है, दुनिया के हर देश में फैल रहा है। जल्दी से मेरे पद-चिह्नों का अनुसरण करो!

पिछला: अध्याय 88

अगला: अध्याय 90

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें