22  पूरब में प्रकट होते अंत के दिनों के मसीह

1

प्रकट होती अंधेरी धरती पर एक महान रोशनी।

निकल चुकी है अब चमकती पूर्वी बिजली।

ये मनुष्य के पुत्र का है आगमन।

कैसे न करें इस सत्य का हम गायन?

तुम हो व्यवहारिक देहधारी परमेश्वर।

तुम लौटकर आए, हमारे अंत के दिनों के रक्षक हो!

हम ऊँचे स्वर में गायन करते तुम्हारा,

तुम लौटकर आए,

हमारे अंत के दिनों के रक्षक हो!


सब तुम्हारे पवित्र नाम की स्तुति करते।

पूरब से पश्चिम तक गूँजता ये;

सूरज हो तुम चमकते।

राज्य को हासिल कर, आये हो तुम धरती पे।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।


2

विजयी राजा विराजमान होता सिंहासन पर।

लौट आये हो देह में, छुटकारे को सफल कर।

परमेश्वर के घर से न्याय शुरू होता है।

अंत के दिनों का न्याय अब शुरू हो चुका।

तुम से व्यक्त सत्य, पूरी धरती पर फैलता।

सभी देश, सभी जन तुम्हारी ओर मुड़ते हैं!

राज्य आ गया है धरती पर।

सभी देश, सभी जन तुम्हारी ओर मुड़ते हैं!


सब तुम्हारे पवित्र नाम की स्तुति करते।

पूरब से पश्चिम तक गूँजता ये;

सूरज हो तुम चमकते।

राज्य को हासिल कर, आये हो तुम धरती पे।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।


3

हे देहधारी, व्यवहारिक परमेश्वर,

तुम वचन बोलते, कलीसिया में आते।

है प्रेम तुम्हारा साथ हमारे।

अपने जनों को सींचते, विजेता बनाते!

राज्य का सुसमाचार पूरी धरती पर फैलता है।

समय न गँवाओ, परमेश्वर के पदचिह्नों पर चलो।

पूरी शक्ति से खोजें हम, ताकि पीछे ना छूटें।

समय न गँवाओ, परमेश्वर के पदचिह्नों पर चलो।


सब तुम्हारे पवित्र नाम की स्तुति करते।

पूरब से पश्चिम तक गूँजता ये; सूरज हो तुम चमकते।

राज्य को हासिल कर, आये हो तुम धरती पे।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।


4

अंत के दिनों का मसीह विजयी हुआ।

बहुत शर्मिंदा है शैतान, बड़ा लाल अजगर।

लौट आये मौत से सभी युगों के संत,

दे रहे हैं गवाही ईश्वर की विजय की।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तुमने शैतान को हराया!

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, पायी महिमा तुमने!

हो चुका है पूरा महान कार्य तुम्हारा।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, पायी महिमा तुमने!


हम स्तुति करें, नाचें-गायें तुम्हारे लिये।

सब-कुछ हासिल करते वचन तुम्हारे,

दर्शाते शक्तिमत्ता तुम्हारी!

सर्वशक्तिमान परमेश्वर हम नाचें-गायें तुम्हारे लिये।

सब-कुछ हासिल करते वचन तुम्हारे,

दर्शाते शक्तिमत्ता तुम्हारी!

सब-कुछ हासिल करते वचन तुम्हारे!


सब तुम्हारे पवित्र नाम की स्तुति करते।

पूरब से पश्चिम तक गूँजता ये;

सूरज हो तुम चमकते।

राज्य को हासिल कर, आये हो तुम धरती पे।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।

उतर आया मसीह का राज्य धरती पर।

पिछला: 21  सिंहासन पर विराजमान है परमेश्वर

अगला: 23  सर्वशक्तिमान परमेश्वर, पहला और अंतिम

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें