95  परमेश्वर के अनुग्रह की गिनती

1

परमेश्वर के अनुग्रह की गिनती से बहते हैं मेरे आँसू।

बंद होंठों के पीछे, मेरे गले में हैं सिसकियां।

जब मैं भूखा था, बिना शक्ति के, तुमने मुझे दिया सबसे अच्छा पोषण।

जब मैं था दर्द में और निराश,

किया गया मुझे अपमानित, छोड़ दिया गया मुझे,

तुम्हारे हाथों ने पोंछे मेरे आंसू, तुमने दी मुझे सांत्वना।

ओह परमेश्वर! जब मैं कांप रहा था ठंड से,

ओह परमेश्वर! तुमने पहुंचाई थी मुझे गर्माहट।

जब कठिनाइयां थीं बहुत कठिन, तुमने की मुझ पर दया।


2

जब मैं अकेला खोया हुआ था, तुम्हारे प्यारे वचनों ने दिया मुझे आराम।

जब मैं बीमारियों से घिरा हुआ था, तुमने किया इलाज, दिखाया रास्ता।

जब मैं बहुत घमंडी और अहंकारी था,

तुम्हारी छड़ी मुझसे दूर नहीं थी।

जब किया गया मुझे अपमानित, किया गया गलत मेरे साथ,

तुम्हारे उदाहरण ने किया मुझे प्रोत्साहित।

ओह परमेश्वर! मैं अंधेरे में था, कोई उम्मीद नहीं थी,

ओह परमेश्वर! तुम्हारे वचनों ने चमकाई थी रोशनी मुझ पर।

मेरे लिए कोई राह नहीं थी, रास्ते के अंत को तुमने किया रोशन।


3

जब समुंदर ने निगला मुझे, तो जहाज़ से तुमने हाथ बढ़ाया।

जब शैतान ने घेरा मुझे, तुम्हारी तलवार ने उसकी पकड़ से छुड़ाया।

तुम्हारे साथ की मैंने प्राप्त जीत, तुम भी मुझे देखकर मुस्कुराए।

मेरे दिल में हैं कई शब्द।

जहां तुम हो, वहां से मेरा दिल भटक सकता नहीं।

ओह परमेश्वर! परमेश्वर का अनुग्रह है पहाड़ों से भी बड़ा।

ओह परमेश्वर! मेरा जीवन चुका सकता नहीं तुम्हारा कर्ज़।

तुम्हारा अनुग्रह है बहुत गहरा।

वर्णन करने के लिए नहीं है पर्याप्त सियाही।

पिछला: 94  परमेश्वर के लिए तड़प

अगला: 97  सर्वशक्तिमान परमेश्वर के लिये तरसना

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें