212  परमेश्वर के हृदय से बेहतर कोई हृदय नहीं

1

परमेश्वर से प्रेम करना चुना है तो लेने दूँगी उसे जो कुछ वह चाहे।

थोड़ी उदासी होने पर भी मैं कोई शिकायत नहीं करती।

भ्रष्ट स्वभाव के साथ, मनुष्य न्याय और ताड़ना का पात्र है।

परमेश्वर का वचन सत्य है; उसके इरादों को मुझे गलत नहीं समझना चाहिए।

अक्सर आत्म-चिंतन करती और खुद में बहुत अधिक अशुद्धता पाती हूँ;

यदि मैं सत्य का अनुसरण न करूँ तो मेरे स्वभाव में बदलाव नहीं आ सकता।

भले ही मैंने बहुत कष्ट सहे हों, परमेश्वर के प्रेम का आनंद पाना सम्मान की बात है।

कष्टों के माध्यम से मैं समर्पण सीखती हूँ। परमेश्वर के हृदय से बेहतर कोई हृदय नहीं।


2

परमेश्वर के साथ दिन-रात रहकर, मैं पहचानती हूँ कि वह कितना प्यारा है।

उसके वचनों का प्रकाशन और न्याय, मुझे मेरी भ्रष्टता का सत्य दिखाता है।

परमेश्वर की जाँच-पड़ताल स्वीकार करने पर, प्रकट होता है कि मैं बहुत विद्रोही हूँ।

मैं संगति के लिए अपना हृदय खोलती हूँ और सत्य की स्पष्ट समझ पाती हूँ।

परमेश्वर के स्वभाव को नाराज करने के विचार से काँप उठती हूँ और गहरा भय महसूस करती हूँ;

मैं स्वयं को चेताती हूँ कि फिर से विद्रोह न करूँ और उसे अधिक पीड़ा न पहुँचाऊँ।

भले ही मैं परमेश्वर से प्रेम करना चुनती हूँ, पर मेरे प्रेम में मेरे विचारों की मिलावट है।

मुझे प्रगति के लिए प्रयास करना होगा और पतरस जैसी आत्मा पानी होगी।

चाहे परमेश्वर मेरे प्रेम को कैसे भी देखे,

मेरी एकमात्र इच्छा है कि उसे संतुष्ट करूँ।

भले ही मैंने बहुत कष्ट सहे हों, परमेश्वर के प्रेम का आनंद पाना सम्मान की बात है।

कष्टों के माध्यम से मैं समर्पण सीखती हूँ। परमेश्वर के हृदय से बेहतर कोई हृदय नहीं।

पिछला: 211  तुम्हीं बचा सकते हो मुझे केवल

अगला: 213  आखिरकार मैं परमेश्वर से प्रेम कर सकती हूं

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें