224  मेरे दिल में परमेश्वर है

1

घर से दूर जब निभाता हूँ फर्ज़ अपना मैं,

तो आता है ख़्याल तुम्हारा, करता हूँ प्रार्थना तुमसे मैं।

पढ़कर वचन तुम्हारे,

यकीन तुम पर बढ़ा है मेरा, और सुकून मिला है दिल को मेरे।

गवाही देने की ख़ातिर तुम्हारी, दर्द बहुत सहता हूँ मैं,

कितने प्यारे हो तुम, और बेहतर ढंग से जान पाया हूँ मैं।

अनुसरण करके तुम्हारा, अंत तक चलता रहूँगा मैं।

जब बदलोगे रूप अपना तुम,

तुम्हारी वापसी की अगवानी करेंगे हम,

तुम्हारी वापसी की अगवानी करेंगे हम।


2

तुम्हारे वचन ही हैं जो करते हैं परवरिश मेरी,

और देते हैं इंसानी ज़िंदगी मुझको।

ख़्याल करके तुम्हारे प्यार का, दिल आनंद महसूस करता है मेरा,

और भर जाता है शक्ति से पूरा जिस्म मेरा।

छोड़कर सबकुछ मैं व्यय करता हूँ तुम्हारी ख़ातिर।

तुम्हीं तो हो जो ऊँचा उठाते हो मुझे।

अनुसरण करके तुम्हारा, अंत तक चलता रहूँगा मैं।

जब बदलोगे रूप अपना तुम,

तुम्हारी वापसी की अगवानी करेंगे हम,

तुम्हारी वापसी की अगवानी करेंगे हम।


3

मुश्किलें और सदा बढ़ते रहना आगे,

देते नहीं दर्द का अहसास मुझे, क्योंकि साथ होते हो तुम मेरे।

देख नहीं पाता हूँ जबकि मैं चेहरा तुम्हारा,

दिल फिर भी करता है प्यार तुम्हें, और दिल में तुम्हीं होते हो मेरे।

तुम्हारे प्यार ने जमा ली हैं पहले ही जड़ें मेरे दिल में,

और रहूँगा वफादार तुम्हारा सदा मैं।

अनुसरण करके तुम्हारा, अंत तक चलता रहूँगा मैं।

जब बदलोगे रूप अपना तुम,

तुम्हारी वापसी की अगवानी करेंगे हम।

तुम्हारी वापसी की अगवानी करेंगे हम।

पिछला: 223  संत विजयी हैं

अगला: 225  परमेश्वर के प्रेम का गुणगान हो हमेशा

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें