240  मेरे दिल की गहराई में एक पीड़ा है

1

मेरे दिल गहराई में एक पीड़ा है। जब भी मैं अतीत के बारे में सोचता हूँ तो मेरे दिल में एक चाकू-सा चुभ जाता है।

एक बार मैंने मसीह का विरोध और उसकी निंदा की थी। मुझे परमेश्वर में विश्वास तो था लेकिन मैं उसे जानता नहीं था, और मैंने उसका विरोध किया।

मैंने मसीह को सत्य व्यक्त करते हुए देखा लेकिन फिर भी मैंने उसे नकार दिया, मैं फ़रीसियों से अलग नहीं हूँ।

मैं खून में लिखे इस सबक को कभी नहीं भूलूँगा। मेरे पास अंतहीन पश्चाताप और अफ़सोस हैं।


2

मैंने वर्षों तक प्रभु में विश्वास रखा है लेकिन मैं सत्य के मार्ग पर नहीं चला। मैंने सिर्फ़ दिखावे के लिए बाइबल का ज्ञान बटोरा।

मैंने धर्मशास्त्र के सिद्धांतों का ज्ञान बघारा ताकि लोग मुझे पूजें और मुझे सम्मान से देखें। मैंने आशीषों और पुरस्कारों के लिए कड़ी मेहनत की।

मैं स्वार्थी और नीच था, मैंने कभी परमेश्वर की इच्छा की परवाह नहीं की। मैंने परमेश्वर को प्रसन्न करने के बारे में शोर तो बहुत मचाया लेकिन मैंने कभी सत्य का अभ्यास नहीं किया।

मैंने परमेश्वर के प्रति अपनी वफादारी ज़ाहिर की लेकिन मैं उसके प्रति लापरवाह रहा। मैं दिखावे के लिये धर्मपरायण था लेकिन मैंने समर्पण नहीं किया।


3

परमेश्वर के न्याय और ताड़ना ने मुझसे धरती पर झुक कर नमन कराया। जब मैं परमेश्वर के धार्मिक स्वभाव को देखता हूँ तो भय से काँप जाता हूँ।

मुझे अपनी गहन भ्रष्टता और अमानवीयता से नफ़रत है। मैंने बहुत सारे अपराध किए हैं और परमेश्वर का दिल दुखाया है।

मैंने जो कुछ भी किया है, उसके लिए मुझे परमेश्वर द्वारा बहुत पहले ही तबाह कर दिया जाना चाहिये था। फिर भी परमेश्वर मेरे साथ धैर्यवान और सहिष्णु है, मुझे प्रायश्चित का मौका दे रहा है।

परमेश्वर का उद्धार देखकर मेरा दिल पश्चाताप से भर जाता है। मैंने सत्य का अभ्यास करने और इंसानों की तरह जीने का संकल्प लिया है।

मैं परमेश्वर के लिए अपना जीवन बिताने और परमेश्वर के प्रेम का प्रतिदान देने के लिए तैयार हूँ। मैं सदा परमेश्वर का आज्ञापालन और उसकी आराधना करूँगा।

पिछला: 239  मैं परमेश्वर के वचनों द्वारा जीत लिया जाता हूँ

अगला: 241  यदि परमेश्वर ने मुझे बचाया न होता

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें