373  परमेश्वर का सच्चा प्रेम

1

मैं बहुत बार मायूस हुई

अपना सम्मान गँवाने पर रोई।

जब परीक्षणों ने उजागर किया मुझे,

तब अपने भविष्य की चिंता हुई,

और अपने, दुःख से, घिर गयी।

बहुत बार, ज़िद की, विद्रोह किया,

ईश-न्याय से भागने का प्रयास किया;

मेरे ज़मीर ने धिक्कारा न मुझे।

कई बार संकल्प किया प्रायश्चित का,

मगर फिर बुराई की, पाप किया।


हे ईश्वर, तेरे न्याय-वचन दिखाएँ बदसूरती मेरी,

मैं साफ़ देखूँ अपनी भ्रष्टता।

न मुँह छिपाने को जगह कोई।


2

तेरे हाथों बचाए जाने की मुझे कोई उम्मीद न थी

पर तेरे वचनों से मेरी ग़लतफ़हमी दूर हुई।

मैं कई बार शैतान के लालच में फँसी,

मगर तूने चुपके से नज़र रखी, मेरी रक्षा की।

मेरी ग़लतफ़हमियों, विरोध के बावजूद,

तूने धैर्य और दया दिखायी।

तूने मेरे अपराधों को कभी याद न किया;

मुझे प्रायश्चित का मौका दिया।


हे ईश्वर, मैं नीच हूँ, तुच्छ हूँ,

फिर भी तू परवाह करे मेरी।

गर तेरा प्रेम चुका न पाऊँ, तो क्या इंसान कहलाऊँ?


3

तेरे न्याय, परीक्षण, अनुशासन से,

आख़िरकार मैं तेरे प्यार को जान सकूँ।

तेरे शोधन की पीड़ा तो होती है,

पर मेरी भ्रष्टता शुद्ध हो रही है।

तेरा आज्ञापालन और सत्य पर अमल कर,

मिलता मुझे चैन और सुकून।

तेरा भय मानने, और बुराई को नकारने,

तेरे वचनों पर जीने से मिले ख़ुशी मुझे।


हे ईश्वर, तेरा न्याय प्रेम है।

इसने तेरा उद्धार पाने के काबिल बनाया मुझे।

तेरे प्यार का अनुभव कर लिया

तुझे प्रेम और तेरा आज्ञापालन करना सदा चाहूँ।

पिछला: 372  मैं आजीवन केवल परमेश्वर से प्रेम करना चाहती हूँ

अगला: 374  परमेश्वर का प्रेम कितना सच्चा है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें