392  मसीह का अनुसरण करना परमेश्वर द्वारा नियत है

1

परीक्षण और क्लेश झेलने से

हम सच में आशीष पाते ईश्वर का।

ईश्वर कहे कि अगर हमारा रास्ता कठिन है तो,

ये हमारा प्रेम और अधिक दिखाए।

हम चलते हैं ईश्वर द्वारा नियत रास्ते पर।

अंत के दिनों के मसीह का अनुसरण करना

सबसे अच्छा आशीष है।


ईश्वर ने नियत किया है

हम मसीह के अनुयायी बनें,

परीक्षण और क्लेश सहें।

अगर हम सच में ईश्वर से प्रेम करते,

तो हमें उसकी संप्रभुता और योजनाओं का

पालन करना चाहिए।


2

क्लेश और परीक्षणों की पीड़ा सहूँ मैं;

ईश-वचन मेरा न्याय करें,

फिर भी उनसे सुकून पाऊँ,

मैंने देखा है ईश-प्रेम और आशीष।

उसकी मौजूदगी का आनंद ले,

खुशी और शांति पाऊँ मैं।

ईश्वर के वचनों से मिले आत्मविश्वास,

ताकि उसकी गवाही में दृढ़ रहूँ मैं।


ईश्वर ने नियत किया है

हम मसीह के अनुयायी बनें,

परीक्षण और क्लेश सहें।

अगर हम सच में ईश्वर से प्रेम करते,

तो हमें उसकी संप्रभुता और योजनाओं का

पालन करना चाहिए।


3

खतरों के समय,

जब मैं मौत का शांति से सामना करता,

मैं ईश्वर के हाथ देखता हूँ; वो हमेशा मेरे साथ है।

मुझे ताकत मिले ईश्वर के वचनों से;

उनके कारण आज तक वफादार हूँ मैं।

मसीह कितना प्यारा है; वो मेरा ईश्वर है।

ईश्वर इतना सहे ताकि इंसान को बचाया जा सके।


इंसान होने के नाते मुझे ईश्वर के लिए जीना चाहिए।

ईश्वर से प्रेम करने, उसकी गवाही देने के लिए,

मुझे इस रास्ते पर चलना चाहिए।

ईश्वर को प्रेम करने का अनुसरण करते हुए,

हर कठिनाई सहने योग्य है।

मसीह का अनुसरण करूँ तब ईश्वर मेरे सामने रहे।

मसीह सत्य और व्यावहारिक ईश्वर है।

मैं ईश्वर की गवाही दूँगा, सदा उससे प्रेम करूँगा।


ईश्वर ने नियत किया है

हम मसीह के अनुयायी बनें,

परीक्षण और क्लेश सहें।

अगर हम सच में ईश्वर से प्रेम करते,

तो हमें उसकी संप्रभुता और योजनाओं का

पालन करना चाहिए।

पिछला: 391  परमेश्वर के वचनों से दूर रहकर कोई कहीं नहीं पहुँच सकता

अगला: 393  मैं केवल सत्य पाना चाहता हूँ और अब नहीं गिरूंगा

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें