366  शुद्ध होने के लिए अंत के दिनों के मसीह के न्याय को स्वीकार करो

1

जानते हो तुम अंत के दिनों में उतरेगा यीशु,

पर वो यह कैसे करेगा?

क्या तुम-सा पापी, जो छुड़ाया गया

पर पूर्ण हो सकता नहीं, ईश-हृदय अनुसार?

तुम बदले नहीं पर बचाया तुम्हें यीशु ने,

परमेश्वर के उद्धार से, तुम्हें पापी नहीं गिना जाता।


है ऐसा नहीं कि तुम मुक्त हो पाप से।

बदलोगे नहीं तो कैसे बनोगे संत के जैसे?


दूसरा देहधारण अब नहीं है पापबलि के रूप में,

बल्कि है पाप से छुड़ाए गए लोगों को पूरा बचाने को।

किया जाता ये कि क्षमा पाये लोग शुद्ध किए जाएँ,

बदले स्वभाव उनका, छूटें चंगुल से शैतान के,

और परमेश्वर के सामने लौट आयें।

केवल इसी प्रकार मनुष्य हो पायेगा पवित्र।


2

अशुद्धता, स्वार्थ और कुटिलता से घिरे हो तुम,

फिर भी चाहते हो अवरोहण यीशु के साथ!

परमेश्वर में अपने विश्वास में एक कदम को चूके हो तुम:

तुम्हें केवल छुड़ाया गया है, परिवर्तित नहीं हो तुम।

परमेश्वर के हृदयानुसार बनाने के लिए,

तुम्हें परिवर्तित और शुद्ध करने के लिए, उसे स्वयं करना होगा काम।


दूसरा देहधारण अब नहीं है पापबलि के रूप में,

बल्कि है पाप से छुड़ाए गए लोगों को पूरा बचाने को।

किया जाता ये कि क्षमा पाये लोग शुद्ध किए जाएँ,

बदले स्वभाव उनका, छूटें चंगुल से, शैतान के,

और परमेश्वर के सामने लौट आयें।

केवल इसी प्रकार मनुष्य हो पायेगा पवित्र।


3

अगर सिर्फ छुड़ाये गए हो, तो तुम हो नहीं सकते पवित्र,

पा नहीं सकते हो तुम, परमेश्वर के अच्छे आशीषों को।

परमेश्वर के प्रबंधन में एक कदम चूके हो तुम,

जो इंसान को परिवर्तित और पूर्ण करने का है मुख्य कदम।

इसलिए छुटकारा पाया हुआ तुम जैसा पापी,

पा नहीं सकता परमेश्वर का उत्तराधिकार।


दूसरा देहधारण अब नहीं है पापबलि के रूप में,

बल्कि है पाप से छुड़ाए गए लोगों को पूरा बचाने को।

किया जाता ये कि क्षमा पाये लोग शुद्ध किए जाएँ,

बदले स्वभाव उनका, छूटें चंगुल से, शैतान के,

और परमेश्वर के सामने लौट आयें।

केवल इसी प्रकार मनुष्य हो पायेगा पवित्र।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, पदवियों और पहचान के सम्बन्ध में से रूपांतरित

पिछला: 364  परमेश्वर की बुद्धि, शैतान की साज़िशों का सामना करने में प्रकट होती है

अगला: 367  परमेश्वर के न्याय-कार्य का उद्देश्य

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें