578  परमेश्वर का प्रेम और सार है निस्वार्थ

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।

चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।


1

बिना बताये, दुखों को बिना दिखाए,

सहता है परमेश्वर प्रतीक्षा में ख़ामोशी से।

न असहाय न सुन्न, न यह चिन्ह कमज़ोरी का,

ईश्वर का सार और उसका प्रेम सदा ही निस्वार्थ है।

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।

चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।

मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से,

ख़ामोशी से वो दे सर्वोत्तम अपना।


2

बिना बताये, दुखों को बिना दिखाए,

सहता है परमेश्वर प्रतीक्षा में ख़ामोशी से।

यह एक अभिव्यक्ति है उसके सार की और स्वभाव की,

वो सृष्टिकर्ता है, उसकी इस पहचान की।

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।

चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।

मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से,

ख़ामोशी से वो दे सर्वोत्तम अपना। वो देता है सर्वोत्तम अपना।


3

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।

चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।

मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से, देता ख़ामोशी से वो।

ख़ामोशी से वो सहता और देता है, सर्वोत्तम अपना, सर्वोत्तम अपना!


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर I से रूपांतरित

पिछला: 577  परमेश्वर का सार सचमुच अस्तित्व में है

अगला: 579  परमेश्वर सभी का चुपचाप साथ देता और प्रदान करता है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें