707  परमेश्वर को जान लेने का परिणाम

1

एक दिन तुम्हें लगेगा, परमेश्वर पहेली नहीं है,

वो कभी छुपा नहीं है, ना कभी तुमसे अपना चेहरा छुपाया है,

वो तुमसे बिल्कुल दूर नहीं है।

तुम जिसके लिये दिन-रात तरसते हो,

मगर अपने जज़्बात से उस तक, पहुंच नहीं सकते हो, वो अब ऐसा नहीं है।

वो असल में तुम्हारी हिफ़ाज़त में आस-पास है,

वो जीवन दे रहा है, तुम्हारी नियति को नियंत्रित कर रहा है।

ना तो वो बादलों में छिपा है, ना वहां है जहां दूर ज़मीं-आसमां मिलते हैं।

वो ठीक तुम्हारी बग़ल में है, तुम्हारी हर चीज़ पर राज कर रहा है।

वो सबकुछ है तुम्हारा, बस वही है तुम्हारा।


2

ऐसा परमेश्वर तुम्हें उसे पूजने, चाहने, नज़दीक आने, करीब से थामने देता है,

जिसे तुम्हें खो देने का भय है, तुम नहीं चाहोगे कि उससे मुंह फेरो,

नाफ़र्मानी करो, उससे बचो या दूर जाओ।

तुम बस उसकी परवाह करना चाहते हो, हुक्म मानना चाहते हो,

वो जो कुछ देता है, उसका प्रतिदान देना चाहते हो,

उसके प्रभुत्व को समर्पित होना चाहते हो।

उसकी रहनुमाई, पोषण, देखभाल और हिफ़ाज़त को अब, नकारते नहीं हो।

उसकी सत्ता का, व्यवस्था का, अब विरोध नहीं करते हो।

तुम सिर्फ़ उसके पीछे चलना चाहते हो, उसके साथ रहना चाहते हो,

तुम उसे सिर्फ़ अपना एकमात्र जीवन मानना चाहते हो,

अपना एकमात्र प्रभु और परमेश्वर मानना चाहते हो।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, प्रस्तावना से रूपांतरित

पिछला: 706  परमेश्वर को जानकर ही कोई उसका भय मान सकता है और बुराई से दूर रह सकता है

अगला: 710  अपनी कठिनाइयों को हल करने के लिए सत्य की तलाश करो

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें