Hindi Christian Movie | तोड़ डालो अफ़वाहों की ज़ंजीरें | Welcoming the Lord Jesus' Second Coming

17 अक्टूबर, 2018

2000 साल पहले, जब प्रभु यीशु ने छुटकारे का कार्य किया था, तब उन्हें यहूदी धार्मिक समुदाय के ऊटपटाँग लांछनों और निंदा को झेलना पड़ा था। यहूदी नेताओं ने रोमन सरकार के साथ साँठ-गाँठ कर उन्‍हें सूली पर चढ़ा दिया था। अंत के दिनों में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर—देहधारण कर लौटे हुए प्रभु यीशु—न्याय का कार्य करने के लिए चीन पहुँच गये हैं। इस बार एक बार फिर, वे, चीनी कम्‍युनिस्‍ट सरकार और धार्मिक दुनिया के हाथों, उन्मत्त निंदा, दमन और गिरफ़्तारी का सामना कर रहे हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया को आंकने और बदनाम करनेवाली व्यापक अफवाहें और भ्रांतियां एक अदृश्य मायाजाल की तरह हैं, जो असंख्‍य विश्वासियों के आगे परदा डालकर उन पर नियंत्रण करती हैं। इतिहास की त्रासदी स्‍वयं को दोहराती है ...

इस फिल्म की नायिका उन अनगिनत विश्वासियों में से एक है। जब उन्होंने पहली बार सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के सुसमाचार को सुना, तो वे सीसीपी की सरकार और धार्मिक अग्रणियों की अफवाहों से उलझन में पड़ गयी थीं। इस उलझन की हालत में वे फंस गईं ... बहुत सी गहन चर्चाओं के बाद, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों ने सत्य को समझ पाने में उनकी रहनुमाई की, और वे आखिरकार अफवाहों के पीछे की वास्‍तविक सच्चाइयों को समझ पायीं। वे मायाजाल को तोड़ कर बाहर निकल आईं और उन्होंने सच्चे परमेश्वर के प्रकटन के दर्शन किए ...

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें