869 मनुष्य को बचाने को परमेश्वर बड़े कष्ट सहता है

1

अरसों पहले इस जगत में आया ईश्वर, और दर्द सहे इंसानों के ही जैसे।

फिर सालों तक रहा इन्हीं इंसानों के संग,

पर उसकी मौजूदगी न जान पाया कोई।

खामोशी से सहे हैं दर्द इस दुनिया के, निभाते हुए जो काम उसका था।

मर्ज़ी ईश-पिता की और इंसानियत के लिए,

सहा है दर्द जो इंसान ने देखा नहीं,

बिन कुछ कहे की सेवा विनम्रता से,

मर्ज़ी ईश-पिता की और इंसानियत के लिए।


2

परमेश्वर के काम की ज़रूरत है कि वो करे, कहे खुद ही,

क्योंकि इंसान उसे मदद कर सकता ही नहीं,

परमेश्वर ने सहे बहुत दर्द अपने कामों के लिए।

इंसान उसकी जगह ले सकता नहीं।

मर्ज़ी ईश-पिता की और इंसानियत के लिए,

सहा है दर्द जो इंसान ने देखा नहीं,

बिन कुछ कहे की सेवा विनम्रता से,

मर्ज़ी ईश-पिता की और इंसानियत के लिए।


3

अनुग्रह के युग से बड़े जोखिम उठा के

आया परमेश्वर वहाँ जहाँ लाल अजगर रहे,

बेचारे इंसानों को बचाने में अपनी परवाह और सोच लगाए हुए।

मर्ज़ी ईश-पिता की और इंसानियत के लिए,

सहा है दर्द जो इंसान ने देखा नहीं,

बिन कुछ कहे की सेवा विनम्रता से,

मर्ज़ी ईश-पिता की और इंसानियत के लिए।

मर्ज़ी ईश-पिता की और इंसानियत के लिए,

सहा है दर्द जो इंसान ने देखा नहीं,

बिन कुछ कहे की सेवा विनम्रता से,

मर्ज़ी ईश-पिता की और इंसानियत के लिए।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, कार्य और प्रवेश से रूपांतरित

पिछला: 868 इंसान को बचाने के लिये ख़ामोशी से कार्य करता है देहधारी परमेश्वर

अगला: 870 परमेश्वर मनुष्य के उद्धार के लिए भयंकर कष्ट सहता है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें