132 एक भावुकतापूर्ण जुदाई

1 उस समय की यादें जो हमने परमेश्वर के साथ बिताया है: हंसी के ठहाके और दर्द के आंसू थे। परमेश्वर के साथ हमारे दिन कितने खुशनुमा थे। उन यादों को हम कभी नहीं भूलेंगे। हे परमेश्वर! इतने बरसों के मेलजोल में, तेरे सत्यों ने हमारी भ्रष्टता दूर कर दी। अब जबकि हम सत्य को समझ गए, हम बदलकर नए इंसान बन गए। तेरा निर्मल प्रेम, हमारे दिल की गहराइयों में बस गया। तेरे वचन हमारी आस्था, हमारा प्रेम बन गए। तेरे लिए हमारी भावनाएँ बहुत गहरी हैं, हम तेरी जुदाई सह नहीं सकते। लेकिन आज तू जल्दी ही हमें छोड़कर जाने वाला है। हम बेचैन कैसे न होंगे?

2 तू रात-दिन हमारे साथ रहा। हमें सींचने के लिए तूने हर दिन सत्य व्यक्त किया। हमने अपनी कितनी भ्रष्टता उजागर की, और तुझे आहत किया। सहनशील और धैर्यवान बनकर, तूने हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है। हे परमेश्वर! तूने हमें बचाने के लिए कितनी पीड़ा सहन की। तूने देखा हमारे कद कितने अपरिपक्व हैं, तू बेचैन और परेशान हो गया। तूने धैर्यपूर्वक सत्य के बारे में सहभागिता की, हमें समर्थन और पोषण दिया। परीक्षणों और प्रतिकूलताओं में तू हमारे साथ रहा। अपने वचनों से मार्गदर्शन करते और प्रबुद्धता देते हुए, तूने हमें मजबूत बनाया है। हमारा न्याय और शुद्धिकरण पूरी तरह से तेरा अनुग्रह था। तेरे प्रेम का इतना आनंद लेने के बाद, हम तुझसे प्रेम कैसे न करें? तेरा प्रेम हमें उत्साह देता है; हम तुझसे प्रेम करके कभी पश्‍चाताप नहीं करेंगे।

3 तेरा काम पूरा हो गया, तू जल्द ही सिय्योन लौट जाएगा। हम तेरी जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकते। हमने उन बरसों को याद किया, जब तूने कदम-ब-कदम हमारी अगुवाई की। अतीत के दृश्य हमारी आंखों के सामने उभर आए। तूने हमारा न्याय किया, हमारी भ्रष्टता दूर की। तूने हमें बचाया, हमें बड़े लाल अजगर के उत्पीड़न से बचाया। तेरे वचनों ने हमारा मार्गदर्शन किया, जिससे कि हम अपनी गवाही में दृढ़ रह सके। कष्टों और परीक्षणों को सहकर, हमारा जीवन आगे बढ़ा। तेरा प्रेम बहुत महान है, तेरी मनोहरता कितनी असीम है। तू इंसान की स्तुति और आराधना के योग्य है। तेरे उद्धार का अनुग्रह मेरे दिल पर नक्श है। मैंने अपना कर्तव्य निभाने, सुंदर और शानदार गवाही देने का संकल्प लिया है। तेरा प्रेम सदा मेरे दिल में बना रहेगा, मैं सदा तुझ से प्रेम करूँगा और तुझे संजोकर रखूँगा।

पिछला: 131 परमेश्वर की दूर जाती आकृति को निहारना

अगला: 133 हम एक दिन अवश्य फिर मिलेंगे

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें