838 हर किसी के पास पूर्ण किये जाने का अवसर है

हर इंसान के पास है अवसर पूर्ण बनाए जाने का।

अगर तैयार हो, कोशिश करो, तो अंत में प्रभाव हासिल कर पाओगे तुम,

तुम में से किसी को भी त्यागा नहीं जाएगा।


1

अगर काबिलियत की कमी है तुम में,

तो उसी के अनुसार होगी ईश्वर की अपेक्षा तुमसे।

अगर काबिलियत ज़्यादा है तुम में,

तो उसी के अनुसार होगी ईश्वर की अपेक्षा तुमसे।

तुम हो ज्ञानी या अज्ञानी बूढ़े हो या कर सकते मेज़बानी,

उसी के अनुसार होगी ईश्वर की अपेक्षा तुमसे।

तुम्हारे कर्तव्य के अनुसार ही पूर्ण करेगा ईश्वर तुम्हें।

हर इंसान के पास है अवसर पूर्ण बनाए जाने का।

अगर तैयार हो, कोशिश करो, तो अंत में प्रभाव हासिल कर पाओगे तुम,

तुम में से किसी को भी त्यागा नहीं जाएगा।


2

अंत तक वफ़ादार, आज्ञाकारी रहो, ईश्वर के सर्वोच्च प्रेम का अनुसरण करो,

यही सबसे अच्छे अभ्यास हैं, जिन्हें पूरा करना चाहिए तुम्हें।

इंसान इन्हें पूरा करेगा, तो उसे पूर्ण बनाया जाएगा।

लकिन सबसे पहले, आगे बढ़ते रहो, सचमुच अनुसरण करो।

हर इंसान के पास है पूर्ण बनाए जाने का अवसर, ईश्वर कहता।

हर कोई पूर्ण हो सकता है, लेकिन अगर सुधार न होगा,

ये तीन मानक पूरे न होंगे, तो त्याग दिया जाएगा तुम्हें।

हर इंसान के पास है अवसर पूर्ण बनाए जाने का।

अगर तैयार हो, कोशिश करो, तो अंत में प्रभाव हासिल कर पाओगे तुम,

तुम में से किसी को भी त्यागा नहीं जाएगा।

हर इंसान के पास है अवसर पूर्ण बनाए जाने का।

अगर तैयार हो, कोशिश करो, तो अंत में प्रभाव हासिल कर पाओगे तुम,

तुम में से किसी को भी त्यागा नहीं जाएगा।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, मनुष्य के सामान्य जीवन को बहाल करना और उसे एक अद्भुत मंज़िल पर ले जाना से रूपांतरित

पिछला: 837 पूर्ण कैसे किए जाएँ

अगला: 839 परमेश्वर चाहता है कि हर कोई पूर्ण हो सके

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें