723 परमेश्वर के प्रति मनुष्य की आज्ञाकारिता का मानदंड

1

लगातार ईश्वर से माँगने के मायने हैं,

तुम उसकी आज्ञा नहीं मानते, सौदेबाज़ी का प्रयास कर रहे हो,

अपने विचार ख़ुद चुन रहे हो, उसके अनुसार चल रहे हो।

ये धोखा और अवज्ञा है। ईश्वर से माँगना अनुचित है।

अगर तुम ईश्वर मानते हो उसे, तो तुम माँग नहीं रखोगे।

कारण कुछ भी हो, तुम योग्य नहीं।

अगर उसे ईश्वर मानते हो, उसमें तुम्हारी आस्था है,

तो तुम उसे अवश्य पूजोगे, आज्ञा मानोगे।


जब जाँचना हो कि क्या लोग ईश्वर की आज्ञा मान सकें,

तो देखो क्या वे ईश्वर से हद से ज़्यादा चाहें,

या है उनकी छुपी मंशा कोई जिसे ध्यान में रखा जाए।


2

इंसान के पास न आज सिर्फ़ विकल्प है,

बल्कि वो ईश्वर पर अपनी इच्छा भी थोपे।

वो ईश्वर की इच्छा पर चलने के बजाय,

ईश्वर को अपनी मर्ज़ी से चलाना चाहे।

ईश्वर में उनकी न तो सच्ची आस्था है,

न ही वो सार है जो आस्था में निहित होता है।

मांगें कम होंगी तो बढ़ेगा आज्ञापालन, बढ़ेगी आस्था,

तुम्हारी समझ भी सही होगी।

अगर उसे ईश्वर मानते हो, उसमें तुम्हारी आस्था है,

तो तुम उसे अवश्य पूजोगे, आज्ञा मानोगे।


जब जाँचना हो कि क्या लोग ईश्वर की आज्ञा मान सकें,

तो देखो क्या वे ईश्वर से हद से ज़्यादा चाहें,

या है उनकी छुपी मंशा कोई जिसे ध्यान में रखा जाए।


3

जब तुम सच में ईश्वर की आज्ञा मानोगे,

तो तुम एक दिल, एक मन से अनुसरण करोगे उसका,

भले ही वो तुम्हारा इस्तेमाल करे;

या तुम्हारा रुतबा कुछ भी हो, तुम उसके लिए ख़ुद को खपाओगे।

तभी तुममें विवेक होगा, तुम सच में ईश्वर की आज्ञा मानोगे।


जब जाँचना हो कि क्या लोग ईश्वर की आज्ञा मान सकें,

तो देखो क्या वे ईश्वर से हद से ज़्यादा चाहें,

या है उनकी छुपी मंशा कोई जिसे ध्यान में रखा जाए।


—वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, लोग परमेश्वर से बहुत अधिक माँगें करते हैं से रूपांतरित

पिछला: 722 देहधारी परमेश्वर की आज्ञा का पालन करो और पूर्ण हो जाओ

अगला: 724 नवीनतम प्रकाश को स्वीकारना परमेश्वर की आज्ञा मानने की कुंजी है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें