902 स्वयं परमेश्वर की पहचान और पदवी

1

हर चीज़ पर जो राज करे वो परमेश्वर है,

हर चीज़ का जो संचालन करे वो परमेश्वर है।

हर चीज़ बनाई उसने, हर चीज़ का वो संचालन करता है।

हर चीज़ पर वो राज करता है, हर चीज़ को पोषित करता है।

यही है पदवी उसकी, यही है परमेश्वर।

हर चीज़ के लिये, हर रची चीज़ के लिये,

निर्माता है वो हर चीज़ का, प्रभु है हर चीज़ का।

वो जो है सच्चाई है ये उसकी।

हर चीज़ के मध्य निराली पहचान है उसकी।

इंसानों में या आत्मिक जगत में, कोई भी सृजित प्राणी,

परमेश्वर होने का ढोंग कर नहीं सकता,

किसी भी तरह से या छल से,

परमेश्वर का रूप या उसकी जगह ले नहीं सकता।

हर चीज़ में बस एक ही है जिसकी ऐसी पहचान है,

ऐसा सामर्थ्य और अधिकार है, जो कर सकता है राज हर चीज़ पर।

वो हमारा एक ही है बस एक स्वयं परमेश्वर।

वो हमारा एक ही है बस एक स्वयं परमेश्वर।


2

जीवों के बीच रहता है, चलता-फिरता है परमेश्वर।

हर चीज़ से ऊपर, वो ऊँची उड़ान भर सकता है।

देहधारी इंसान बनकर, माँस और रक्त वाला इंसान बनकर,

ख़ुद को लघु कर सकता है।

लोगों से रूबरू होता है, सुख-दुख उनके बाँटता है।

साथ ही, हर चीज़ को संचालित वो करता है,

नियति सबकी और हर चीज़ की दिशा जाने की तय करता है।

यहाँ तक कि वो इंसान की भी नियति और दिशा तय करता है।

ऐसा परमेश्वर इस लायक है कि उसकी आराधना हो,

आज्ञापालन हो, और जीवमात्र उससे परिचित हो, परिचित हो।

चाहे किसी भी नस्ल के हो तुम, किसी भी तरह के इंसान हो तुम,

यकीन करो परमेश्वर पर, आज्ञापालन करो,

आदर करो, और स्वीकार करो प्रभुत्व उसका,

स्वीकार करो प्रभुत्व उसका,

स्वीकार करो अपनी नियति के लिये व्यवस्था उसकी।

इंसान हो या जीव हो कोई भी,

एकमात्र यही विकल्प है, विकल्प जो चुनना है तुम्हें, विकल्प जो चुनना है तुम्हें।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है X से रूपांतरित

पिछला: 901 जब तक तुम परमेश्वर को नहीं छोड़ते

अगला: 903 परमेश्वर की सत्ता अनुपम है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें