258 ईश्वर की जीवन-शक्ति का मूर्त रूप

1

दुनिया में सभी को जीवन और मृत्यु से गुजरना है;

अधिकांश मृत्यु और पुनर्जन्म के चक्र से गुज़रे हैं।

जो जीवित हैं, शीघ्र ही मर जाएँगे; जो मृत हैं, शीघ्र ही लौट आएँगे।


ये ईश्वर द्वारा व्यवस्थित जीवन-क्रम है

हर प्राणी के लिए, जो इस संसार में आता है।


ईश्वर सजीव-निर्जीव सभी चीजों को अपने जीवन से आपूर्ति करे।

अपनी शक्ति और अधिकार से सभी को सुव्यवस्थित करे।

इस सत्य की कल्पना न की जा सके, न इसे समझा जा सके।

ये ईश्वर की जीवन-शक्ति की अभिव्यक्ति और प्रमाण है।


2

वो चाहे, जीवन के इस क्रम से इंसान देखे,

ईश्वर इंसान को असीम जीवन देता है।

इंसान का जीवन भौतिकता, समय और स्थान से मुक्त है।


यह ईश्वर के दिए जीवन का रहस्य है,

और इस बात का प्रमाण कि जीवन उसी से आया।


ईश्वर सजीव-निर्जीव सभी चीजों को अपने जीवन से आपूर्ति करे।

अपनी शक्ति और अधिकार से सभी को सुव्यवस्थित करे।

इस सत्य की कल्पना न की जा सके, न इसे समझा जा सके।

ये ईश्वर की जीवन-शक्ति की अभिव्यक्ति और प्रमाण है।


3

शायद बहुत-से लोग न मानें, जीवन ईश्वर से आया,

फिर भी ईश्वर जो भी देता, वे उसका आनंद लेने से न चूकें,

चाहे वे उसके अस्तित्व को मानें या न मानें।

अगर ईश्वर का किसी दिन हृदय बदल जाए और वो पूरा संसार और

अपना दिया जीवन वापस लेना चाहे, तो कुछ भी न रहेगा।


ईश्वर सजीव-निर्जीव सभी चीजों को अपने जीवन से आपूर्ति करे।

अपनी शक्ति और अधिकार से सभी को सुव्यवस्थित करे।

इस सत्य की कल्पना न की जा सके, न इसे समझा जा सके।

ये ईश्वर की जीवन-शक्ति की अभिव्यक्ति और प्रमाण है।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर मनुष्य के जीवन का स्रोत है से रूपांतरित

पिछला: 257 सभी प्राणियों का जीवन आता है परमेश्वर से

अगला: 259 मनुष्य को बचाने के लिए परमेश्वर के नेक इरादे को कोई भी नहीं समझता

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें