777 पतरस के अनुभव का अनुकरण करो

1

बड़ा शोधन पाया पतरस ने उसने जो किया उसके कारण।

एहसास था उसे कि वो है परमेश्वर का ऋणी,

इस ऋण को कभी वो भर न पायेगा।

उसने देखा मानवजाति भ्रष्ट है, इस कारण

अपराध-बोध से भरी थी उसकी अंतरात्मा।

यीशु ने उससे कही कई बातें, पर समझ सका वो थोड़ा ही।

किया विरोध और विद्रोह भी उसने।

यीशु के सूली पर चढ़ाये जाने के बाद,

अंतरात्मा पतरस की जगी ग्लानि से।

अबसे कोई गलत विचार न आने देगा वो मन में।

परमेश्वर के कार्य से होकर गुज़रा जब,

पाया उसने विवेक और अंतर्दृष्टि,

सेवा के सिद्धांतों को समझा वो,

यीशु ने सौंपा था जो हो सका उसको समर्पित।


2

पतरस जानता था अपनी अवस्था,

अवगत था वो अच्छी तरह प्रभु की पवित्रता से,

पतरस के सारे ज्ञान से, प्रभु के लिए उसका प्रेम बढ़ा,

और उसने अपने जीवन पर अधिक ध्यान दिया।

इस कारण मुश्किलें झेलीं उसने।

कभी लगा जैसे हो गया रोगी इतना,

कि मौत लगी दरवाज़े पर दस्तक देने।

अनेक बार शोधन किये जाने से, जानता था वो खुद को अच्छे से,

प्रभु के लिए सच्चे प्रेम को उसने बढ़ाया ऐसे।

जीवन उसका गुज़रा शोधन से, और बीत गया ताड़ना में।

उसका अनुभव था बिल्कुल जुदा,

जो पूर्ण नहीं किये गये उनसे, उसका प्रेम था कहीं बड़ा।


3

आदर्श था वो, क्योंकि सहा उसने सभी से ज़्यादा,

उसने किये जो अनुभव, थे वे सबसे सफल।

तो चलोगे जो तुम सब पथ पर इस तरह,

तो कोई भी न ले पायेगा आशीषें तुम्हारी,

कोई भी न ले पायेगा आशीषें तुम्हारी, कोई भी न ले पायेगा आशीषें तुम्हारी,

कोई भी न ले पायेगा, कोई भी न ले पायेगा।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, अपने मार्ग के अंतिम दौर में तुम्हें कैसे चलना चाहिए से रूपांतरित

पिछला: 776 पतरस ने सच्चे विश्वास और प्रेम को बनाए रखा

अगला: 778 मनुष्य को एक सार्थक जीवन जीने की कोशिश करनी चाहिए

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें