तब आपने कहा था कि बाइबल में सबसे ज़्यादा भविष्यवाणी जिस बात की की गई है वह अंत के दिनों में परमेश्‍वर के न्याय कार्य है। बाइबल में कम-से-कम 200 स्थानों पर यह कहा गया है कि परमेश्‍वर न्याय करने आएंगे। यह पूरी तरह सच है। यह 1 पतरस 4:17 में और भी साफ तरीके से कहा गया था: "क्योंकि वह समय आ पहुँचा है कि पहले परमेश्‍वर के लोगों का न्याय किया जाए;" ऐसा लगता है कि अंत के दिनों में परमेश्‍वर के न्याय कार्य एक निश्चितता है। लेकिन आपने जो देखा वह अंत के दिनों के परमेश्‍वर हैं जो अपना न्याय कार्य करने के लिए देहधारी हुए हैं। यह उससे अलग है जिसे हम स्वीकार करते हैं। हम मानते हैं कि अंत के दिनों में प्रभु यीशु पुनरूत्‍थान के बाद के अपने अध्यात्मिक शरीर के रूप में मानवजाति के समक्ष प्रकट होंगे और कार्य करेंगे। धार्मिक मंडलियों में अधिकांश लोगों का भी यही विचार है। लौटकर आए प्रभु के इंसानों के सामने प्रकट होने की अवधारणा और देह रूप में कार्य करने वाली बात हमें पूरी होती हुई नज़र नहीं आ रही है, इसलिए हमें इसके बारे में और बताइये।

10 मार्च, 2021

उत्तर: यह देखकर अच्छा लगा कि आप लोगों ने पुष्टि कर दी है कि प्रभु की वापसी लोगों का न्याय करने और उन्हें शुद्ध करने के लिए है। बात सिर्फ इतनी-सी है कि आप लोग प्रभु के आगमन के तरीके पर अभी भी अस्पष्ट हैं। ज्यादातर आस्तिक सोचते हैं कि मानव जाति के सामने प्रभु का फिर से प्रकट होना यीशु के आध्यात्मिक शरीर के माध्यम से होगा जो पुनरुत्थान के बाद स्वर्ग चले गये, और यह कि प्रभु संभवत: मनुष्‍य के पुत्र के रूप में देह-धारण नहीं करेंगे। तो फिर वापस आये हुए प्रभु किस तरह से अपने न्याय को पूरा करने के लिए मानव जाति के सामने प्रकट होंगे? एक आध्यात्मिक देह के रूप में या देहधारी परमेश्‍वर के रूप में? यह परमेश्‍वर के विश्‍वासियों के लिए बहुत चिंता का सवाल बन गया है। अंत के दिनों में अपना न्याय कार्य करने के लिए देह में आ रहे परमेश्‍वर की हमारी गवाही की साफ़-साफ़ भविष्यवाणी बाइबल में की गई है। प्रभु यीशु ने कहा था, "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है…" (यूहन्ना 5:22)। "वरन् उसे न्याय करने का भी अधिकार दिया है, इसलिये कि वह मनुष्य का पुत्र है" (यूहन्ना 5:27)। प्रभु यीशु ने सीधे भविष्यवाणी की थी कि अंत के दिनों के परमेश्‍वर अपना न्याय कार्य पूरा करने के लिए मनुष्‍य के पुत्र के रूप में देह धारण करेंगे। "पुत्र" या "मनुष्य का पुत्र" के सभी संदर्भ निश्चित रूप से यीशु के देह-धारण के संदर्भ हैं। जैसे, देह रूप में यीशु मनुष्‍य के पुत्र थे। एक सामान्य मानव के रूप में, मानव से जन्मे। लोगों के बीच रहने के लिए एक साधारण और सामान्य व्यक्ति के रूप को अपनाया। इसीलिए उन्हें मनुष्‍य के पुत्र, मसीह कहते हैं। अगर वे एक आत्मा होते तो उन्हें "मनुष्‍य का पुत्र" नहीं कहा जा सकता। जैसे कि यहोवा परमेश्‍वर एक आत्मा हैं, तो उन्हें "मनुष्य का पुत्र" नहीं कहा जा सकता। पुनरुत्थान के बाद प्रभु यीशु की आध्यात्मिक देह परमेश्‍वर का देह धारण नहीं है, इसीलिए उन्हें मनुष्‍य का पुत्र भी नहीं कह सकते। कोई भी जो मनुष्‍य रूप में हो, पर आध्यत्मिक देह न हो, उसे मनुष्‍य का पुत्र नहीं कहा जा सकता। जैसे कि प्रभु यीशु ने भविष्यवाणी की थी, "क्योंकि जैसे बिजली आकाश के एक छोर से कौंध कर आकाश के दूसरे छोर तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा। परन्तु पहले अवश्य है कि वह बहुत दु:ख उठाए, और इस युग के लोग उसे तुच्छ ठहराएँ" (लूका 17:24-25)। यह और भी प्रमाण है कि प्रभु की वापसी मनुष्‍य के पुत्र के रूप में शरीर में देह धारण के माध्यम से हुई है। अगर यह पुनर्जीवित हुए प्रभु के आध्यात्मिक शरीर के माध्यम से हुई होती, तो उन्हें बहुत अधिक दुःख सहन नहीं करना पड़ता, और वह निश्चित रूप से इस पीढ़ी के द्वारा अस्वीकार नहीं किये जाते। एक आध्यात्मिक देह निश्चित ही अलौकिक है। वे न केवल चमत्कार कर पायेंगे, बल्कि जो भी कहेंगे वह भी सच हो जायेगा। अगर ऐसा है, तो मानव जाति निश्चित रूप से उनका अनुसरण करेगी। आस्तिक, नास्तिक, और यहां तक कि शैतान भी अनुसरण करेगा। अगर यह बात होती, तो प्रभु की वापसी को यह पीढ़ी कैसे अस्वीकार कर सकती थी? इसके अलावा, अगर यह एक आध्यात्मिक देह होती जो संतों के स्वर्गारोहण के लिये आती, तो सभी आस्तिकों द्वारा परमेश्‍वर को अस्वीकार करने की ज्‍़यादा संभावना नहीं होती। क्या यह सच नहीं है? इसलिए प्रभु यीशु की भविष्यवाणी के अनुसार, हम पूरी तरह से निश्चिंत हो सकते हैं कि प्रभु यीशु अपना वचन कहने और अंत के दिनों में न्याय करने के लिये मनुष्‍य के पुत्र के रूप में देह धारण करके वापस आयेंगे। वे संभवतः पुनरुत्थित यीशु की आध्यात्मिक देह नहीं हो सकती—इसे वाकई नकारा नहीं जा सकता है।

अंत के दिनों में परमेश्‍वर ने अपना न्याय कार्य करने के लिए मनुष्‍य के पुत्र के रूप में देह धारण की है। वैसे ही जैसे प्रभु यीशु स्वर्ग के राज्य का सुसमाचार फैलाने के लिए पृथ्वी पर आये थे। मानव जाति ने प्रभु यीशु को एक साधारण मनुष्‍य के पुत्र के रूप में देखा, लेकिन उनके वचनों और कार्य में अधिकार, सामर्थ्य था और इसने लोगों को यकीन दिलाया था। प्रभु यीशु के वचनों और कार्य से हम कह सकते हैं कि प्रभु यीशु की कही गई हर बात सच है, जिससे हम सभी पूरी तरह से आश्वस्त हैं। स्वाभाविक रूप से, लोगों को विश्वास होगा कि प्रभु यीशु को निश्चित रूप से परमेश्‍वर ने भेजा था, और वे खुद ही परमेश्‍वर थे जिन्होंने परमेश्‍वर का कार्य किया। इसी तरह, जब देहधारी सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर अपना कार्य करने के लिए अंत के दिनों में प्रकट होते हैं, तो कई लोग परमेश्‍वर की आवाज़ सुनते हैं, और वे सभी इहलोक में प्रकाश की भांति सत्य को प्रकट रूप में देख सकते हैं। इससे हर कोई यह देख पाता है कि देहधारी मनुष्य का पुत्र सत्य व्यक्त कर सकता है और भ्रष्ट मानवजाति का न्याय कर उसे शुद्ध कर सकता है। और इससे लोग देहधारी मनुष्य के पुत्र द्वारा व्यक्त सत्य से परमेश्‍वर का धर्मी स्वभाव देख पाते हैं, ताकि लोग अपने हृदय में परमेश्‍वर का आदर और उसकी आज्ञा का पालन कर सकें, और परमेश्‍वर द्वारा पूरी तरह बचा लिए जाएं और उन्हें प्राप्त हो जाएं। सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर वचन कहते हैं और परमेश्‍वर के आवास से आरंभ करते हुए अपना न्याय कार्य करते हैं, वे उन सभी को स्वच्छ करते और बचाते हैं जो परमेश्‍वर के सिंहासन के सामने आते हैं, और आपदा से पहले विजेताओं का समूह बनाते हैं। अब, सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के वचन और उनके न्याय, शुद्धिकरण और पूर्णता का अनुभव करने के बारे में परमेश्‍वर के चुने हुए व्यक्तियों के विजय की गवाहियां पहले ही इंटरनेट पर सार्वजनिक की जा चुकी हैं, जो पूरी दुनिया के सामने हैं और खुल कर यह गवाही देती हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर ही प्रभु यीशु की वापसी है, कि सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर ही उस एक सच्चे परमेश्‍वर का प्रकट हैं जो न्याय करते और मानवजाति को बचाते हैं। जैसा कि सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर कहते हैं, "मैं पूरी पृथ्वी पर निगरानी रखूँगा, और धार्मिकता, प्रताप, कोप और ताड़ना के साथ संसार के पूर्व में प्रकट होते हुए, मानवजाति के असंख्य समुदायों के समक्ष स्वयं को उजागर करूँगा!" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के वचन, अध्याय 26)

"विजय गान" फ़िल्म की स्क्रिप्ट से लिया गया अंश

पिछला: आप गवाही देते हैं कि प्रभु देह बन गया है, गुप्त रूप से पृथ्वी पर उतरा है, और परमेश्वर के घर से शुरू होने वाले न्याय के कार्य को कर रहा है। यह कैसे हो सकता है? बाइबल स्पष्ट रूप से भविष्यवाणी करती है, "तब मनुष्य के पुत्र का चिह्न आकाश में दिखाई देगा, और तब पृथ्वी के सब कुलों के लोग छाती पीटेंगे; और मनुष्य के पुत्र को बड़ी सामर्थ्य और ऐश्‍वर्य के साथ आकाश के बादलों पर आते देखेंगे" (मत्ती 24:30)। "देखो, वह बादलों के साथ आनेवाला है, और हर एक आँख उसे देखेगी, वरन् जिन्होंने उसे बेधा था वे भी उसे देखेंगे, और पृथ्वी के सारे कुल उसके कारण छाती पीटेंगे" (प्रकाशितवाक्य 1:7)। हमारा मानना है कि जब परमेश्वर लौटता है, तो उसे बादलों के साथ लौटना चाहिए और सभी लोगों के सामने खुलकर प्रकट होना चाहिए। फिर भी आप गवाही देते हैं कि प्रभु पहले से ही देह बन चुका है और गुप्त रूप से पृथ्वी पर उतरा है, जो हमारी समझ से पूरी तरह से भिन्न है। यहाँ क्या चल रहा है?

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

जैसा कि बाइबल में भविष्यवाणी की गयी थी: "हे गलीली पुरुषो, तुम क्यों खड़े आकाश की ओर देख रहे हो? यही यीशु, जो तुम्हारे पास से स्वर्ग पर उठा लिया गया है, जिस रीति से तुम ने उसे स्वर्ग को जाते देखा है उसी रीति से वह फिर आएगा" (प्रेरितों 1:11)। प्रभु यीशु के जी उठने के बाद, आकाश में जो आरोहित हुआ, वह उनका आध्यात्मिक शरीर था। जब प्रभु लौटेंगे, तो वह उनका आध्यात्मिक शरीर होना चाहिए, जो एक बादल पर नीचे आयेगा। परंतु आप लोग यह गवाही देते हैं कि अंत के दिनों में न्याय कार्य करने के लिए परमेश्वर पुन: देहधारी – मनुष्य के पुत्र – हो गए हैं। स्वाभाविक रूप से यह बाइबल से असंगत है। पादरी और एल्डर्स अक्सर कहते हैं कि प्रभु के देहधारी हो कर आने के बारे में कोई भी गवाही झूठी है। इसलिए मैं समझता हूँ कि प्रभु के लिए देहधारी हो कर लौटना असंभव है। मैं आप लोगों की गवाही स्वीकार नहीं कर सकता। मैं बस प्रभु के बादल पर उतरने और हमें स्वर्ग के राज्य में ले जाने की प्रतीक्षा करूंगा। निश्चित रूप से यह गलत नहीं हो सकता!

उत्तर: आप लोग कहते हैं कि प्रभु का देहधारी हो कर लौटना असंभव है, सही है न? बाइबल में यह स्पष्ट तौर पर लिखा है कि प्रभु देहधारी हो कर...

आप सब गवाही देते हैं कि प्रभु यीशु लौट आये हैं, और उन्होंने प्रकट होकर चीन में कार्य किया है, मुझे विश्वास है कि यह सच है, क्योंकि प्रभु यीशु ने बाइबल में यह भविष्यवाणी की थी: "क्योंकि जैसे बिजली पूर्व से निकलकर पश्‍चिम तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य के पुत्र का भी आना होगा" (मत्ती 24:27)। लेकिन हमें लगता है कि प्रभु हमें स्वर्ग के राज्य में ले जाने के लिए अंत के दिनों में वापस आयेंगे, या कम-से-कम वे हमें बादलों पर ही उठा लें ताकि हम हवा में उनसे मिल तो सकें। जैसा कि बाइबल में पौलुस ने कहा था, "तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे, उनके साथ बादलों पर उठा लिए जायेंगे, कि हवा में प्रभु से मिलें: और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे" (1 थिस्सलुनीकियों 4:17)। लेकिन जैसा बाइबल में बताया गया है, प्रभु वैसे क्यों नहीं आये? अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के न्याय के कार्य का हमारे स्वर्ग के राज्य में प्रवेश से क्या लेना-देना है?

उत्तर: बहुत से लोग मानते हैं कि जब प्रभु का पुनरागमन होगा, तो वे विश्वासियों से मिलने के लिए उनको आकाश में उठा लेंगे। आप सब जो कह रहे हैं,...

आप गवाही देते हैं कि प्रभु देह बन गया है, गुप्त रूप से पृथ्वी पर उतरा है, और परमेश्वर के घर से शुरू होने वाले न्याय के कार्य को कर रहा है। यह कैसे हो सकता है? बाइबल स्पष्ट रूप से भविष्यवाणी करती है, "तब मनुष्य के पुत्र का चिह्न आकाश में दिखाई देगा, और तब पृथ्वी के सब कुलों के लोग छाती पीटेंगे; और मनुष्य के पुत्र को बड़ी सामर्थ्य और ऐश्‍वर्य के साथ आकाश के बादलों पर आते देखेंगे" (मत्ती 24:30)। "देखो, वह बादलों के साथ आनेवाला है, और हर एक आँख उसे देखेगी, वरन् जिन्होंने उसे बेधा था वे भी उसे देखेंगे, और पृथ्वी के सारे कुल उसके कारण छाती पीटेंगे" (प्रकाशितवाक्य 1:7)। हमारा मानना है कि जब परमेश्वर लौटता है, तो उसे बादलों के साथ लौटना चाहिए और सभी लोगों के सामने खुलकर प्रकट होना चाहिए। फिर भी आप गवाही देते हैं कि प्रभु पहले से ही देह बन चुका है और गुप्त रूप से पृथ्वी पर उतरा है, जो हमारी समझ से पूरी तरह से भिन्न है। यहाँ क्या चल रहा है?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद: "हमारे पास जो भविष्यद्वक्‍ताओं का वचन है, वह इस घटना से दृढ़ ठहरा। तुम यह अच्छा करते हो जो यह समझकर उस पर ध्यान...

Leave a Reply

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें