436 क्या तुम्हारा दिल ईश्वर की ओर मुड़ा है?

1

जो दिल ईश्वर की ओर मुड़ा है, वो सदा ईश्वर पर निर्भर हो सके,

वो दिल त्याग सके देह-सुख, वो दिल सोचे बस ईश्वर को।

अपने आचरण और वाणी में, अपने हर एक व्यवहार में,

वो कर सकते खुश अपने प्यारे ईश्वर को,

उनके दिल उठाते हैं भार ईश्वर-इच्छा का।

होते ना सही जब सोच और विचार तुम्हारे तो तुम त्यागकर इरादे अपने,

कर सकते कार्य ईश-इच्छा के अनुसार।

जितना तुम इस तरह अनुभव करोगे,

उतना ही तुम्हारा दिल ईश्वर की ओर मुड़ेगा,

उतना ही कर पाओगे तुम खुश और प्यार ईश्वर को।


2

चाहे तुम झेलो कैद या बीमारी, उड़े उपहास या हो बदनामी,

या कोई राह न सूझे, तो भी ईश्वर से प्रेम कर पाओ।

परीक्षण आने पर भी ईश्वर से प्रेम कर पाओ।

इसका मतलब होगा कि हृदय तुम्हारा ईश्वर की ओर मुड़ गया है।

होते ना सही जब सोच और विचार तुम्हारे तो तुम त्यागकर इरादे अपने,

कर सकते कार्य ईश-इच्छा के अनुसार।

जितना तुम इस तरह अनुभव करोगे,

उतना ही तुम्हारा दिल ईश्वर की ओर मुड़ेगा,

उतना ही कर पाओगे तुम खुश और प्यार ईश्वर को।


—परमेश्‍वर की संगति से रूपांतरित

पिछला: 435 अगर तुम ईश्वर में विश्वास करते हो तो उसे अपना हृदय सौंप दो

अगला: 437 परमेश्वर से प्रेम करने में समर्थ होने के लिए अपना हृदय पूरी तरह उसकी ओर मोड़ो

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें