733 मनुष्य में विवेक का बहुत अभाव है

1 लोग स्वयं से तो बहुत ज्यादा अपेक्षा नहीं करते हैं, लेकिन उन्हें परमेश्वर से बहुत अपेक्षा होती है। वे परमेश्वर से उन पर विशेष कृपा दर्शाने और उनके प्रति धैर्यवान और सहनशील होने, उन्हें दुलारने, उनका भरण-पोषण करने, उन पर मुस्कुराने, और कई तरीकों से उनकी देखभाल करने के लिए कहते हैं। वे अपेक्षा करते हैं कि वह उनके प्रति बिल्कुल भी सख्त न हो या ऐसा कुछ भी न करे जिससे उन्हें जरा-सी भी परेशानी हो, और वे केवल तभी संतुष्ट होते हैं यदि वह हर एक दिन उनकी खुशामद करता है। मनुष्य में विवेक की कितनी कमी है! उनके मन में यह तो स्पष्ट नहीं है कि खुद उन्हें क्या करना चाहिए, क्या हासिल करना चाहिए, उनके दृष्टिकोण क्या होने चाहिए, परमेश्वर की सेवा में उन्हें क्या रुख अपनाना चाहिए, और उन्हें खुद को किस स्थान पर खड़ा करना चाहिए। छोटा-मोटा रुतबा हासिल करने के बाद लोग खुद को बहुत बड़ा मानने लगते हैं, और ऐसे किसी रुतबे के बिना भी लोग खुद को काफी ऊंचा मानते रहते हैं। मनुष्य खुद को कभी नहीं जान पाते।

2 वर्तमान में तुम लोगों की बहुत अधिक अपेक्षाएँ हैं और वे बहुत अतिरेकपूर्ण हैं। अत्यधिक मानवीय इरादे यह साबित करते हैं कि तुम सही स्थिति में नहीं खड़े हो, तुम्हारा ओहदा बहुत ऊँचा है, और तुमने खुद को अत्यधिक आदरणीय मान लिया है मानो कि तुम परमेश्वर से बहुत ज्यादा नीचे नहीं हो। इसलिए तुमसे निपटना मुश्किल है, और यह वास्तव में शैतान की प्रकृति है। तुम लोगों को ऐसा मुकाम हासिल करना होगा जहाँ तुम सब अपने-अपने विश्वास को जारी रख सकते हैं, कभी भी शिकायत नहीं करते हैं, और सामान्य रूप से अपने कर्तव्यों को पूरा करते हैं, चाहे परमेश्वर द्वारा तुमसे कुछ भी कहा जाए, चाहे तुम्हारे साथ कितनी भी कड़ाई से व्यवहार किया जाए और चाहे तुम्हें कितना भी अनदेखा किया जाए, तो तुम एक परिपक्व और अनुभवी व्यक्ति होगे, और तुम्हारे पास वास्तव में कुछ कद होगा और एक सामान्य व्यक्ति की कुछ समझ होगी। तो तुम परमेश्वर से अपेक्षाएँ नहीं करोगे, तुम्हारे अंदर अत्यधिक इच्छाएँ नहीं होंगी, और तुम अपनी खुद की पसंद-नापसंद के आधार पर दूसरों से या परमेश्वर से उनके लिए अनुरोध नहीं करेंगे। इससे यह पता चलेगा कि तुम्हारे अंदर कुछ हद तक एक मनुष्य की समानता है।

—वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन से रूपांतरित

पिछला: 732 इंसान ईश्वर से हमेशा माँगता क्यों रहता है?

अगला: 734 जब तुम परमेश्वर से अपेक्षाएं रखते हो तो तुम उसकी अवहेलना भी कर सकते हो

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें