198  कलीसिया में हम साथ एकत्र होते हैं

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।


1

परमेश्वर से प्रेम करने वाले हैं सभी यहाँ।

हम उसके वचन को पढ़ते,

सच की संगति करते हैं।

हमारे दिलों में है भरी, मधुरता और ख़ुशी।

पछतावा लाती हैं यादें अतीत की।

अब जान के एक दूसरे को,

हम ईश-प्रेम में रहते हैं।

बिना किसी पक्षपात, बाधाओं या दूरियों के,

एक परिवार हम, आपस में प्रेम करते हैं।

नहीं कोई जगह बीच में,

ऐसे हमारे दिल जुड़े।


एक साथ हम, एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।


हमारी भाषाएँ हैं अलग पर दिल हैं जुड़े।

परमेश्वर के वचनों में हमारी खोज एक है।

ईश-प्रेम की गवाही देते हम,

अनुभव साझा करते हैं।

अब सच का अनुसरण करते हम,

उसके वचनों में जीते।

संभावना हमारी असीम है,

प्रकाश और जीवन से भरी।

कड़ी मेहनत साथ करते हैं,

आगे बढ़ते हैं सभी।


एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

एक साथ हम, एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।


2

लेकिन जल्द ही राहें अलग हो जाएँगी हमारी,

क्योंकि परमेश्वर के आदेश को हम वहन करते हैं।

परमेश्वर की गवाही देने हम अपने रस्ते जायेंगे।

उसके प्रेम से जगती है, हममें गहरी भक्ति।

हंसते हैं हम जब एक दूसरे के साथ होते हैं।

हौसला देते हैं एक-दूसरे को जब दूर होते हैं।

बेहतर कल के लिए अपनी शक्ति काम में लाते हैं।

परमेश्वर के वफादार,

हम मसीह का अनुसरण करते।


एक साथ हम, एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

एक साथ हम होते हैं इकट्ठे कलीसिया में।

पिछला: 197  सभी इंसानो, परमेश्वर की आराधना करने आओ

अगला: 200  नए जीवन का यशगान करो

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें