271  केवल परमेश्वर ही सर्वश्रेष्ठ है

1 परमेश्वर के सभी वचन सत्य हैं, और वह जो कहता और करता है, वह सब धार्मिक है। उसके वचनों के न्याय से गुजरकर हमें सत्य खोजना चाहिए। चूँकि हम स्वीकार करते हैं कि हमारे स्वभाव भ्रष्ट हैं, इसलिए हमें परमेश्वर के न्याय के प्रति और ज्यादा समर्पित होना चाहिए। जब हमारे स्वभाव से भ्रष्टता दूर हो जाएगी, केवल तभी हम उसकी इच्छा पूरी कर सकते हैं। अपनी धारणाएँ और कल्पनाएँ त्यागकर हम परमेश्वर की ओर देखते हैं और सत्य का अभ्यास करते हैं। हम पतरस का अनुकरण करने का अपना संकल्प मजबूत करते हैं और जोरदार गवाही देते हैं। आओ हम ऊँचे सुर में गाएँ : केवल परमेश्वर ही सर्वश्रेष्ठ है! हम सदा परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता की स्तुति करेंगे।

2 परमेश्वर के वचनों के न्याय का अनुभव करते हुए मैंने देखा है कि मैं शैतान द्वारा कितनी गहराई तक भ्रष्ट कर दिया गया हूँ। मैं अभिमानी, दंभी, कुटिल और धोखेबाज हूँ; मुझमें सचमुच इंसानियत जैसी कोई चीज नहीं है। न्याय को स्वीकार करने और खुद को जानने के बाद मैंने वास्तव में पश्चात्ताप किया है। परमेश्वर के कोई अपराध सहन न करने वाले स्वभाव का स्वाद लेकर मुझमें उसके प्रति हार्दिक श्रद्धा उत्पन्न हो गई है। परमेश्वर के न्याय और ताड़ना के पीछे उसका अपार प्रेम छिपा है। देह-सुख का त्याग और सत्य का अभ्यास करके मुझे परमेश्वर और भी ज्यादा करीब लगता है। आओ हम ऊँचे सुर में गाएँ : केवल परमेश्वर ही सर्वश्रेष्ठ है! हम सदा परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता की स्तुति करेंगे।

3 जब उत्पीड़न, कष्ट और परीक्षण आते हैं, तब हमें परमेश्वर को महिमामंडित करने के लिए उसकी गवाही देनी चाहिए; जीवन-मृत्यु दोनों में सृजित प्राणियों को परमेश्वर के शासन के प्रति समर्पित होना चाहिए। बड़ी विपत्ति और दर्द सहकर हम शैतान से नफरत करने लगते हैं, और इसकी और ज्यादा समझ पाते हैं कि परमेश्वर कितना प्यारा है। शैतान को शर्मिंदा करने के लिए जान जोखिम में डालकर हम विजयी गवाही देते हैं। क्षणभंगुर हलकी पीड़ा के बदले हम सत्य और जीवन पाते हैं। परमेश्वर जो भी कहता और करता है, वह सब प्रेम है; उसमें हमारी आस्था मजबूत और संदेह से मुक्त है। आओ हम ऊँचे सुर में गाएँ : केवल परमेश्वर ही सर्वश्रेष्ठ है! हम सदा परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता की स्तुति करेंगे।

पिछला: 269  मेरा हृदय परमेश्वर के वचन को सँजोए रखता है

अगला: 273  समय

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

396  उद्धार-कार्य के अधिक उपयुक्त है देहधारी परमेश्वर

1 अन्त के दिनों में, परमेश्वर देहधारी रूप में प्रकट होकर अपना न्याय का कार्य करता है। क्योंकि जिसका न्याय किया जाता है वह मनुष्य है, मनुष्य...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें