301  परमेश्वर के प्रति मेरा प्रेमपूर्ण लगाव

1

अपने दिल के दरवाजे पर दस्तक देने वाली एक परिचित आवाज सुनकर मैं देखता हूँ कि यह मनुष्य का पुत्र है, जो अपने वचन कह रहा है।

उसके दयालु वचन मेरे दिल को स्नेह की उष्णता देते हैं, उसकी निष्कपट पुकारें मुझे मेरे सपने से जगाती हैं।

मैं प्रतिष्ठा और हैसियत के लिए कड़ी मेहनत करता था, और प्रभु के प्रति अपने प्रेम के संदर्भ में केवल जबानी जमाखर्च ही किया करता था।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों की ताड़ना और न्याय पाने के बाद ही मेरा हठी और विरोधी हृदय पलटा।

बहुत सारी असफलताओं, पतनों, परीक्षणों और शोधनों के माध्यम से मुझे धीरे-धीरे आज के दिन तक लाया गया है, परमेश्वर के वचनों को धन्यवाद हो।

मेरे मन में परमेश्वर के कथनों की परिस्थितियाँ अभी भी ज्वलंत हैं, मैं उसके प्रति प्रेमपूर्ण लगाव से भर गया हूँ।


2

न तो समय के उलटफेर और न ही दुनिया की बदलती घटनाएँ परमेश्वर के प्रति मेरे लगाव को मिटा सकती हैं।

उत्पीड़न और विपत्ति से गुजरते समय परमेश्वर के वचन मेरे साथ होते हैं और शैतान पर विजय पाने के लिए बार-बार मेरी अगुआई करते हैं।

किसी समय मैं अपने देह की चिंता करता था और इस पर दुखभरे आँसू बहाता था, लेकिन परमेश्वर ने मुझे मार्गदर्शन देने और प्रबुद्ध करने के लिए वचनों का उपयोग किया है।

परमेश्वर के इरादों की समझ मेरे लिए एक आंतरिक शक्ति लेकर आई है, और कठिनाई से गुजरकर मैं अपनी आस्था में अधिक कृतसंकल्प ही हुआ हूँ।

यह परमेश्वर ही है जिसने विपत्ति से गुजरते समय गुप्त रूप से मेरी सुरक्षा की है; उसके प्रेम का इतना गहरा आस्वादन करके मुझे उससे और भी लगाव हो गया है।

आगे का मार्ग उथल-पुथल और ख़तरनाक होने के बावजूद मैं परमेश्वर के प्रेम का ऋण चुकाने के लिए अपना कर्तव्य पूरा करूँगा।

पिछला: 300  परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम

अगला: 302  हमारा प्यारा

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

610  मानवता में परमेश्वर के कार्य का तरीक़ा और सिद्धांत

1जब परमेश्वर देहधारी न था, तो उसके वचन इंसान समझ न पाता था,क्योंकि उसकी दिव्यता से आये थे वचन।न समझ पाता था वो उनका प्रसंग या दृष्टिकोण।वे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें