264 सर्वशक्तिमान की उत्कृष्टता और महानता

1

पलक झपकते बदल सकती है ये दुनिया सदा,

परमेश्वर की नजरों तले, उसके विचारों से।

कभी इन्सान ने जो न सुना, वो होगा।

बरसों से साथ था जो, हाथों से निकल सकता है वो।


परमेश्वर के कदमों की थाह पा नहीं सकता कोई।

उसकी जीवन शक्ति की उत्तमता, महानता समझ नहीं सकता कोई।

श्रेष्ठ है वो, समझता है वो जो इन्सान समझ सकता नहीं।

इन्सान उसे दूर करता है, फिर भी वो उसे बचाता है;

यही तो परमेश्वर की महानता है।


2

जीवन-मृत्यु को वो समझता है, जीवन के नियम वो जानता है।

मनुष्य के जीवन का आधार है वो।

वो महान उद्धारकर्ता, मानवजाति को फिर से खड़ा करता है।

खुश मन को उदास, उदास मन को खुश करता है।


परमेश्वर के कदमों की थाह पा नहीं सकता कोई।

उसकी जीवन शक्ति की उत्तमता, महानता समझ नहीं सकता कोई।

श्रेष्ठ है वो, समझता है वो जो इन्सान समझ सकता नहीं।

इन्सान उसे दूर करता है, फिर भी वो उसे बचाता है;

यही तो परमेश्वर की महानता है।


3

अपनी योजना के लिए वो ये सब करता है,

अपने कार्यों के लिए वो सब कुछ करता है।

अपनी योजना के लिए वो ये सब करता है,

अपने कार्यों के लिए वो सब कुछ करता है।


परमेश्वर के कदमों की थाह पा नहीं सकता कोई।

उसकी जीवन शक्ति की उत्तमता, महानता समझ नहीं सकता कोई।

श्रेष्ठ है वो, समझता है वो जो इन्सान समझ सकता नहीं।

इन्सान उसे दूर करता है, फिर भी वो उसे बचाता है;

यही तो परमेश्वर की महानता है। यही तो परमेश्वर की महानता है।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, सर्वशक्तिमान की आह से रूपांतरित

पिछला: 263 तुम्हारे दिल का राज़

अगला: 265 मानवजाति द्वारा परमेश्वर के मार्गदर्शन को खो देने के परिणाम

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें