Chinese Christian Song | सर्वशक्तिमान परमेश्वर का आना कितना अद्भुत है | Music Video

24 अप्रैल, 2020

2020 Chinese Christian Song | सर्वशक्तिमान परमेश्वर का आना कितना अद्भुत है (Hindi Subtitles)

क्या तकदीर है देहधारी परमेश्वर से मिलना!

अंत के दिनों के मसीह काम करते हैं प्रकट होकर।

सत्य व्यक्त करते हैं, न्याय लाते हैं परमेश्वर।

इंसान को बचाने, ख़ुद काम करते हैं परमेश्वर।

सामान्य हैं वे, ग़म और ख़ुशी का अहसास करते हैं परमेश्वर।

व्यवहारिक हैं वे, हँसते हैं, बोलते हैं परमेश्वर।

उनके देहधारण के मायने गहरे हैं,

हम देख सकते हैं सच्चा परमेश्वर।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर को देखना है हमारा सौभाग्य।

आराधना करके आनंद पाते हैं हम।

उनका गुणगान करके हल्के और मुक्त हो जाते हैं हम।

जीवन हमारा व्यर्थ नहीं है, क्योंकि उन्हें जानते हैं हम।

अंत के दिनों में देहधारण करते हैं परमेश्वर।

अपने प्रेमियों को, स्वयं पूर्ण करते हैं परमेश्वर।

चरवाही करते हैं उनके लोगों की उनके कथन,

इंसान को देते हैं सत्य और जीवन।

इंसान को उजागर करें या उपदेश दें उनके वचन,

इंसान को शुद्ध करने, बचाने के लिये हैं परमेश्वर के वचन।

परमेश्वर के वचनों के न्याय से होकर,

हम समझते हैं कि धार्मिक और पवित्र हैं परमेश्वर।

इंसान के लिये दुख सहते हैं, उसकी कमज़ोरी को समझते हैं परमेश्वर।

इंसान को पोषण देते हैं, प्रबुद्ध करते हैं परमेश्वर के वचन।

इंसान को आस्था और रोशनी देते हैं परमेश्वर,

इंसान की कमियों की पूर्ति करते हैं, उसे राह दिखाते हैं परमेश्वर।

इंसान के दुखों का अनुभव लेते हैं परमेश्वर,

जब ताड़ना पाता है इंसान, तो उसके साथ खड़े रहते हैं परमेश्वर।

इंसान के जीवन के बारे में ही सोचते हैं हर समय परमेश्वर।

इंसान के सबसे नज़दीक होते हैं सिर्फ़ परमेश्वर।

अस्वीकृति को ख़ामोशी से सह लेते हैं परमेश्वर।

मुश्किलों में इंसान के साथ होते हैं परमेश्वर।

अगुवाई के लिये चमकती राह बना देते हैं परमेश्वर।

प्रेरित करती है छवि मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर की।

पुराने वक्त से ही मुश्किल रहा है देखना परमेश्वर को।

संजो लो इस अच्छे वक्त को, हम साथ हैं परमेश्वर के।

परमेश्वर की प्रियता को अब देखने का अवसर है।

जान पाएँ हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर को।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

Chinese Christian Song | पतरस जानता था परमेश्वर को सबसे अच्छी तरह (Hindi Subtitles)

https://youtu.be/ISbKUDy1ZWE

Chinese Christian Song | सच का अनुसरण करने के लिए ज़रूरी संकल्प (Hindi Subtitles)

https://youtu.be/WAoEYfjWh_o

Chinese Christian Song | सृष्टिकर्त्ता की सच्ची भावनाएँ मानवता के लिये (Hindi Subtitles)

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/Creator-s-feelings-toward-mankind-video.html

Chinese Christian Song | परमेश्वर की एकमात्र ख़्वाहिश धरती पर (Hindi Subtitles)

https://hi.kingdomsalvation.org/videos/God-s-only-wish-on-earth-video.html

और देखें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें