717 परमेश्वर के गवाहों के लिए स्वभाव में बदलाव आवश्यक है

1

परमेश्वर के विविध कार्यों से आता है, इन्सान के स्वभाव में बदलाव।

इन बदलावों के बिना, मुमकिन नहीं इन्सान का परमेश्वर के हृदयानुसार बनना,

और उसकी गवाही देना।

इन्सान के स्वभाव में बदलाव दर्शाता है, शैतान और अँधेरे से वो मुक्त हुआ है।

वो है सच में परमेश्वर के कार्य का नमूना।

है मुताबिक परमेश्वर के दिल के और है गवाह उसका।


2

आज देहधारी परमेश्वर जहान में आया है, वो अपना कार्य करने आया है।

अपेक्षा है उसकी कि इन्सान उसे जाने, उसकी गवाही दे और आज्ञा माने।

उसके सामान्य व्यवहारिक कार्य को जाने

इन्सान की धारणाओं के उलट हों तो भी, उसके कार्य और वचनों को माने

इन्सान को बचाने के कार्य की, उन्हें जीतने वास्ते

जो कर्म किये उसने उनकी, गवाही दे, गवाही दे।

जो देते हैं गवाही परमेश्वर की उनके पास होना चाहिए परमेश्वर का ज्ञान।

बस यही है सच्ची गवाही, शैतान को शर्मिंदा कर पाए यही।

कांट-छांट और निपटारे द्वारा, परमेश्वर के न्याय से गुजरने के द्वारा,

जो जान जाते हैं परमेश्वर को,

उन्हें इस्तेमाल करता है वो, अपनी गवाही देने को।

जिन्हें भ्रष्ट किया गया है, जिन्होंने स्वभाव बदला है,

और ऐसे पाया है उसकी आशीष को

उन्हें इस्तेमाल करता है वो, अपनी गवाही देने को।


3

उसे नहीं चाहिए कि इन्सान करे केवल मुख से स्तुति,

जिन्हें परमेश्वर ने बचाया नहीं है,

ऐसे शैतान के समान लोगों की स्तुति और गवाही नहीं चाहिए।

केवल वे जो जानते हैं परमेश्वर को सच में दे सकते हैं गवाही उसकी;

और जिनके स्वभाव बदल गये हैं, इसके काबिल हैं वही, हैं वही, हैं वही।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, केवल परमेश्वर को जानने वाले ही परमेश्वर की गवाही दे सकते हैं से रूपांतरित

पिछला: 716 जिनके पास सत्य है सिर्फ़ वही एक वास्तविक जीवन जी सकते हैं

अगला: 718 स्वभावगत बदलाव पर भरोसा रखो

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें