39 परमेश्वर लाया है इंसान को नए युग में

1

परमेश्वर का कार्य राह दिखाता है पूरी कायनात को,

चमकती है सीधे बिजली पूरब से पश्चिम को।

फैलाता है अन्य देशों में अपना कार्य परमेश्वर।

चमकती है उसकी महिमा पूरी कायनात पर।

उसकी इच्छा, समाहित है फैले लोगों में,

सब कर रहे हैं नियत कामों को, उसके हाथ के इशारों पर।

प्रवेश किया है उसने अब एक नए युग में,

ला रहा है इंसानों को दूसरे युग में।

आख़िरकार नया युग है ये, और परमेश्वर लाया है नया कार्य

और नए लोगों को ले जाने नए युग में

और जिन्हें हटाएगा, उन्हें दरकिनार करने।

आख़िरकार नया युग है ये, आख़िरकार नया युग है ये।


2

परमेश्वर जब लौटा वतन अपने,

तो शुरु किया अपनी योजना का दूसरा हिस्सा उसने,

ताकि और गहराई से जान सके इंसान उसे।

कायनात पर पूरी नज़र रखता है परमेश्वर,

अपने कार्य को करने का सही समय देखता है परमेश्वर।

इधर-उधर शीघ्रता करता है, इंसान पर अपना नया कार्य करता है परमेश्वर।

आख़िरकार नया युग है ये, और परमेश्वर लाया है नया कार्य

और नए लोगों को ले जाने नए युग में

और जिन्हें हटाएगा, उन्हें दरकिनार करने।

आख़िरकार नया युग है ये, आख़िरकार नया युग है ये।


3

बड़े लाल अजगर के देश में,

थाह नहीं पाई जा सकती जिसकी, ऐसा कार्य किया है परमेश्वर ने,

लहराएँगे जिससे इंसान हवाओं में।

बहुतेरे ख़ामोशी से दूर चले जाएंगे, हवा के बहाव में।

इस "खलिहान" को साफ कर देगा परमेश्वर।

यही है योजना, यही है ख़्वाहिश उसकी।

आख़िरकार नया युग है ये, और परमेश्वर लाया है नया कार्य

और नए लोगों को ले जाने नए युग में

और जिन्हें हटाएगा, उन्हें दरकिनार करने।

आख़िरकार नया युग है ये। आख़िरकार नया युग है ये।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, सात गर्जनाएँ होती हैं—भविष्यवाणी करती हैं कि राज्य का सुसमाचार पूरे ब्रह्मांड में फैल जाएगा से रूपांतरित

पिछला: 38 जब परमेश्वर स्वयं इस संसार में आता है

अगला: 40 विश्व का पतन हो रहा है! बेबीलोन गतिहीन है!

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें