हो गया है पतन बेबीलोन महान का
I
संसार का पतन अब हो रहा है!
बेबीलोन अब पंगु हो रहा है!
संसार का पतन अब हो रहा है!
बेबीलोन अब पंगु हो रहा है!
धरती पर परमेश्वर के अधिकार से,
धार्मिक जगत का, अब विनाश क्यों न होगा?
II
परमेश्वर का करे विरोध और नाफ़र्मानी, किसमें हिम्मत,
किसमें हिम्मत, किसमें हिम्मत, किसमें हिम्मत?
परमेश्वर का करे विरोध और नाफ़र्मानी, किसमें हिम्मत,
किसमें हिम्मत, किसमें हिम्मत, किसमें हिम्मत?
क्या वे सब धर्म के ठेकेदार हैं?
क्या वे सब कानूनों के उस्ताद हैं?
क्या वे सब इस धरती के नरेश हैं?
क्या वे सब इस धरती के सत्ताधारी हैं?
क्या वे सब आसमान के दूत हैं?
परमेश्वर के देह की परिपूर्णता का, कौन है जो उत्सव नहीं मनाएगा?
सकल जगत में,
परमेश्वर की स्तुति, कौन है जो अविरल न गाएगा,
ऐसी ख़ुशियों को पाकर, किसका मन न हर्षाएगा?
परमेश्वर के देह की परिपूर्णता का, कौन है जो उत्सव नहीं मनाएगा?
सकल जगत में,
परमेश्वर की स्तुति, कौन है जो अविरल न गाएगा,
ऐसी ख़ुशियों को पाकर, किसका मन न हर्षाएगा,
किसका मन न हर्षाएगा, किसका मन न हर्षाएगा?
"वचन देह में प्रकट होता है" से