216 हे परमेश्वर, मैं तुझे छोड़ नहीं सकती

1 परमेश्वर के वचनों के मागदर्शन के बिना मैं लंगरविहीन हूँ, जैसे कि पानी में बहती घास-पत्तियाँ। परमेश्वर के साथ के बिना मैं पीड़ा और खालीपन महसूस करती हूँ। आत्मचिंतन के जरिये मैं देखती हूँ कि परमेश्वर में कई सालों तक विश्वास रखते हुए भी मैंने कभी सत्य का अनुसरण नहीं किया। मन में केवल भविष्य की संभावनाएँ और मंजिल को ध्यान में रखे, मैं बस आशीष पाने के लिए काम और मेहनत करती रही, कभी परमेश्वर से सच में प्रेम नहीं किया। वह मुझसे घृणा और नफरत करता है; मैं अंधकार और चरम पीड़ा में गिर गई हूँ। मेरे अनुनय परमेश्वर की उपस्थिति मेरे पास वापस नहीं ला सकते। श्रद्धा के बिना मैं उसके सामने जीने के लायक नहीं हूँ। आत्मचिंतन में परमेश्वर की उदारता की गणना करने पर मैं स्वयं को उसके प्रति बहुत ऋणी महसूस करती हूँ।

2 न्याय किए जाने के बाद मैं अपनी भ्रष्टता का सत्य स्पष्ट देखती हूँ। मैं आत्माभिमानी, कुटिल और कपटी हूँ, और मैंने परमेश्वर के साथ सौदा तक करने की कोशिश की। मैंने यह तक सोचा कि त्याग करने और अपने को खपाने से मैं उसके आशीष पाऊँगी। मेरे अपनी धारणाओं से चिपके रहने से एक त्रासदी ने जन्म ले लिया; अत्यधिक शुद्धिकरण ने मुझे एहसास कराया कि परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव कोई अपराध बरदाश्त नहीं करता। स्वयं से घृणा करते हुए मैं उसके प्रति श्रद्धा रखती हूँ, और सच में पश्चात्ताप करने आई हूँ। मैं देखती हूँ कि परमेश्वर का न्याय केवल प्रेम और उद्धार है। उसका प्रतिदान करने के लिये मैंने सत्य का अभ्यास करने और अपना कर्तव्य अच्छी तरह निभाने का संकल्प लिया है। मैं एक ईमानदार इंसान बनना, सच में परमेश्वर से प्रेम करना और उसे सुकून देना चाहती हूँ।

पिछला: 215 मोआब के वंशजों की ओर से परमेश्वर की स्तुति

अगला: 217 मैं पछतावे से भरा हूँ

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें