215 मोआब के वंशजों की ओर से परमेश्वर की स्तुति

1

मुसीबत में आँसू बहाती मोआब की संतानें,

आँसुओं में भीगे उदास चेहरे उनके।

परमेश्वर के वचनों का न्याय

ख़ौफ़ से कँपाता है मुझे।

आँसुओं में डूबी आँखों के साथ,

न्याय की अग्नि के हवाले कर दिया गया है मेरा देह।

मुसीबत में आँसू बहाती मोआब की संतानें।

बेरहम न्याय भेजता है नरक में मुझे।

दर्द और ताड़ना आते हैं मुझपर।

पुकारती हूँ, खोजती हूँ मैं तुम्हें इम्तहानों में।

मायूसी में डूबती, ख़ुद से और भी नफ़रत करती हूँ मैं।

है कैसी त्रासदी, भरोसा है मुझे, मगर तुम्हारी नहीं हूँ मैं।

महसूस करती हूँ अपराधी-सा, धिक्कारती ख़ुद को ग्लानि से मैं।

इम्तहान की भट्ठी तोड़ती है दिल मेरा।


2

भरोसा है तुम पर, संतुष्ट नहीं कर पाती तुम्हें मगर,

नहीं इस काबिल कि कहलाऊँ इंसान मैं।

अगर ज़मीर है मुझ में, तो उठना चाहिये मुझे,

गवाही देनी चाहिये तुम्हारी मुझे।

अगर नफ़रत भी है तुम्हें मुझसे, तो भी चाहूँगी तुम्हें,

बग़ैर शर्मिंदगी के।

भले ही मोआब की संतान हूँ मैं,

तुम्हें चाहने वाला दिल मेरा, बदलेगा नहीं कभी मगर।

तुम्हारी इच्छा जानना चाहते हैं बहुत से लोग।

तुम्हें पूरी तरह प्रेम करना चाहते हैं बहुत से लोग।

तुम्हें संतुष्ट करने की ख़ातिर गवाही तैयार कर रहे हैं बहुत से लोग।

तुम्हारे प्यार के प्रतिदान की ख़ातिर,

अपनी जान देने को तैयार हैं बहुत से लोग।

मुसीबत में आँसू बहाती मोआब की संतानें,

आशीष पाने की ख़्वाहिश,

हो रही है ओझल परमेश्वर के न्याय में,

भ्रष्टता हो गई दरकिनार ताड़ना में,

विलाप के आँसू धुल गए ख़ामोशी में।

पूरी निष्ठा से स्तुति करती मोआब की संतानें।

बेहद प्यारा है परमेश्वर, सदा प्रेम करती रहूँगी उसे मैं।

पिछला: 214 परमेश्वर को सेवा प्रदान करना हमारा सौभाग्य है

अगला: 216 हे परमेश्वर, मैं तुझे छोड़ नहीं सकती

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें