289 परमेश्वर ने इंसान पर हमेशा निगाह रखी है

1 दो हजार साल बीत चुके हैं, और तुमने निरंतर इंसान पर निगाह रखी है। युगों-युगों के उतार-चढ़ाव के बाद भी मानवजाति के लिए उद्धार लाने का तुम्हारा संकल्प कभी नहीं बदला। एक बार तुम्हारा उत्पीड़न हुआ था और तुम्हें सूली पर चढ़ाया गया था, बिना स्वार्थ के तुमने खुद को समर्पित किया, और इंसान को पाप से छुटकारा दिलाने के लिए सर्वोच्च कीमत चुकाई। तुम देहधारण करके अंत के दिनों में इंसानों के बीच लौटे हो। अनेक निद्राहीन रातों के दौरान तुमने इंसान के साथ आँधी-बारिश सही है। लोगों की खातिर तुमने अपना खून-पसीना और आँसू बहाए हैं, जी-जान लगाई है, और हजारों-लाखों वचन व्यक्त किए हैं। तुम इंसान को अनमोल सत्य प्रदान करते हो, और तुमने जनता का दिल जीता है।

2 तुम्हारे वचनों के प्रकाशनों और न्याय के कारण हमने अपनी भ्रष्ट प्रकृति पहचानी है। हमारा स्वभाव अहंकारी और धोखेबाज दोनों है, और हमारा आचरण पूरी तरह शैतान के दर्शन पर आधारित है। हम बहुत पहले ही इंसानियत की समानता गँवा चुके हैं; हम लोग जंगलियों की तरह पाप में गिर चुके हैं। ये तुम्हारे न्याय, परीक्षण और शुद्धिकरण ही हैं, जिन्होंने हमारे शैतानी स्वभाव को शुद्ध किया है। तुम्हारे न्याय और ताड़ना से हमने तुम्हारे प्रेम और कृपा का आनंद लिया है। तुम्हारे धार्मिक स्वभाव के कारण लोग तुम्हारे प्रति श्रद्धा रखते हैं और तुम्हारी आराधना करते हैं। तुम्हारा न्याय और ताड़ना प्रेम हैं, उन्होंने हमें शुद्ध किया और बचाया है। तुम्हारे प्रेम का इतना स्वाद लेकर हमारे दिलों में आराधना का विस्फोट होता है। हे परमेश्वर! तुम दिन-रात हमारी चिंता करते हो, और हमेशा हमारे साथ रहकर हम पर निगाह रखते हो। तुम प्रतिदिन बोलते और हमारा सिंचन करते हो, हाथ पकड़कर हमारी अगुआई करते हो। तुम्हारा प्रेम सबसे सुंदर और सबसे निर्मल है, और तुम इंसान की स्तुति के लायक हो। हम अपने दिलों का प्रेम तुम्हें अर्पित करेंगे, और सदा तुम्हारी गवाही देंगे।

पिछला: 288 परमेश्वर आज भी हमसे प्रेम करता है

अगला: 291 सर्वशक्तिमान परमेश्वर का प्रेम परम निर्मल है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें