96 परमेश्वर ने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है

1

परमेश्वर ने अंत के दिनों में देहधारण किया है, वह दीन बनकर इंसानों के बीच छिपा रहता है।

वह इंसानों को बचाने के लिए सत्य व्यक्त करता है; बिना किसी शिकायत के अपना अधिकतम देता है।

उसका दिल करुणामय है, फिर भी उसके प्रति लोगों का रुख ठंडा है।

वह अपनी जान देकर कीमत चुकाता है, लेकिन किसने उसका स्वागत एक मुसकान के साथ किया है?

उसने इंसान को बचाने की दिलो-जान से कोशिश की है।

लोग उसके दिल को समझते क्यों नहीं?


2

परमेश्वर मुझे वचनों से पुकारता है, और वह अपने सिंहासन के समक्ष मुझे उठाता है।

जब मुझमें अज्ञानता और कमियाँ होती हैं, तो परमेश्वर मुझे प्रबुद्ध करता है; जब मैं दुखी और कमजोर होता हूँ, तो परमेश्वर मुझे दिलासा देता है।

जब मैं अहंकारी, आत्माभिमानी, या विद्रोही होता हूँ, तो परमेश्वर का न्याय और ताड़ना मुझे अनुशासित करते हैं।

जब मैं मुसीबतों और परीक्षणों का अनुभव करता हूँ, तो परमेश्वर के वचन मेरा मार्गदर्शन और अगुआई करते हैं।

परमेश्वर के प्रेम से मेरा जीवन परिपक्व होता।

मैं परमेश्वर की उदारता का का मूल्य चुकाने के लिए अपना पूरा अस्तित्व अर्पित कर दूँगा।


3

परमेश्वर हमारे साथ रहता है, वह हमारी विपत्ति, खुशी और दर्द बाँटता है।

उसके वचन मेरा न्याय और शुद्धिकरण करते हैं; मैं अपनी भ्रष्टता छोड़ देता हूँ और बचा लिया जाता हूँ।

परमेश्वर को सिय्योन लौटना है; काश हम और साथ रह पाते।

मेरा दिल उदास और उचाट है; पता नहीं हम फिर कब साथ होंगे।

मुझे परमेश्वर का अनुग्रह याद आता है, जिसका हर दृश्य अविस्मरणीय है।

मुझे गहराई से उसकी सुलभता, वंदनीयता और मनोहरता महसूस होती है।

परमेश्वर का महान प्रेम मेरे दिल में अंकित है।

मैं बिना डगमगाए सदा उसका अनुसरण करता हूँ।

मैं परमेश्वर से प्रेम करूँगा और आजीवन उसके प्रेम का प्रतिदान दूँगा।

पिछला: 95 परमेश्वर का प्रेम

अगला: 97 परमेश्वर अब तक कार्य कर रहा है, फिर भी तुम अभी भी समझते क्यों नहीं हो?

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें