1005 परमेश्वर की इंसान से अंतिम अपेक्षा

1

अगर तू सेवा करने वाला है,

तो क्या वफादारी से कर सकता है सेवा परमेश्वर की,

बिना निष्क्रिय या बिना लापरवाह हुए?

जान ले तू अगर, कभी सराहता नहीं तुझे परमेश्वर,

जीवनभर सेवा करेगा फिर भी तू डटा रहकर?

तेरी तमाम कोशिशों के बावजूद अगर, बेपरवाह है तुझसे परमेश्वर,

क्या फिर भी काम करेगा तू उसके लिये गुमनामी में रहकर?

कुछ ख़र्च किया तूने परमेश्वर की ख़ातिर अगर,

पूरी नहीं हुईं छोटी-छोटी मांगें तेरी मगर,

तो क्या इल्ज़ाम देगा परमेश्वर को मायूस और नाराज़ होकर?

हमेशा वफादार है, प्यार करता है तू परमेश्वर से अगर,

फिर भी रोग सताते हैं, मुफलिसी में रहता है तू,

दोस्त भी त्याग देते हैं, दूर चले जाते हैं परिजन तुझसे,

या आ जाती है कोई और बदकिस्मती तुझ पर,

क्या फिर भी अटल रहेगी वफादारी, प्यार तेरा?


2

परमेश्वर जो काम करता है,

बिल्कुल मेल नहीं खाते हैं उनसे तेरे ख़्वाब अगर,

तो कैसे चलेगा तू अपने भविष्य के पथ पर?

नहीं मिलती हैं कभी भी वो चीज़ें तुझे अगर

जिनके पाने की आशा तूने परमेश्वर से की थी कभी

क्या फिर भी रह सकता है तू परमेश्वर का अनुयायी बनकर?

नहीं देखा है परमेश्वर के काम का प्रयोजन और मायने तूने अगर,

बिना आंके, क्या उसका आज्ञापालन कर सकता है तू?

क्या सहेज सकता है वचन उसके, कही हैं जो बातें उसने,

तमाम काम वो जो किये हैं उसने इंसान के संग रहकर?

क्या बन सकता है वफादार अनुयायी परमेश्वर का तू,

सह सकता है दुख तू उसके लिये जीवनभर,

भले ही न मिले तुझे कुछ भी अगर?

क्या चल सकता है तू बिना विचार किये, बिना योजना बनाए,

या बिना तैयारी किये जीने के लिये अपने भविष्य पथ पर?

क्या ये कर सकता है तू परमेश्वर के लिये?


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, एक बहुत गंभीर समस्या : विश्वासघात (2) से रूपांतरित

पिछला: 1004 अपने अनुयायियों से परमेश्वर की अपेक्षाएँ

अगला: 1006 परमेश्वर द्वारा मनुष्य को पूर्ण किये जाने की चार शर्तें

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें